मुंबई: ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान ने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित टूर वंडरमेंट म्यूजिक कॉन्सर्ट में शानदार परफॉर्मेंस दी. इस दौरान रहमान को खास सरप्राइज भी मिला, जहां मंच पर अचानक पहुंचकर अभिनेता धनुष ने स्टेज की एनर्जी दोगुनी कर दी.
रहमान की परफोर्मेंस के बीच पहुंचे धनुष
ऑस्कर विनिंग सिंगर रहमान की प्रस्तुति देखने के लिए शनिवार को प्रशंसकों की भारी भीड़ उमड़ी थी. जानकारी के अनुसार, इस इवेंट में 40,000 से ज्यादा दर्शक पहुंचे थे. लेकिन इवेंट के दौरान फैंस का मजा तब दोगुना हो गया जब रहमान की परफॉर्मेंस के बीच अभिनेता और सिंगर धनुष मंच पर अचानक पहुंच गए. उन्हें अपने बीच पाकर फैंस का मानो दोगुनो हो गया और इसके बाद उन्होंने रहमान के साथ गाना भी गाया.
रहमान संग खूब जमी धनुष की जुगलबंदी
धनुष को मंच पर देखकर फैंस ‘कोलावेरी डी’ के साथ हूटिंग करते दिखे. दर्शकों की मांग पर धनुष ने रहमान के साथ मिलकर साल 2024 की अपनी फिल्म ‘रायन’ से अपना हिट तमिल गीत ‘अदंगाथा असुरन’ गाया. मुंबई में आयोजित रहमान का यह कॉन्सर्ट 1 से 4 मई तक चलने वाले ‘वेव्स 2025’ का हिस्सा है, जो टूर का पहला पड़ाव है। इसके बाद यह दुनिया के अलग-अलग शहरों में आयोजित होगा.
श्रीनगर37 मिनट पहलेकॉपी लिंकइम्तियाज नाले में कूदते और बहते दिख रहा है।जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले…
नई दिल्ली: अक्षरा सिंह कभी डांस करते हुए, तो कभी गाते हुए अपने वीडियो पोस्ट…
नई दिल्ली: एक्टर टाइगर श्रॉफ की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में की जाती…
Garmiyon me sunscreen kitni bar lagana chahiye: गर्मियों में अगर आप लगातार पूरे दिन चिलचिलाती,…
NEET UG 2025 Exam: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 रविवार…
India Action Against Pakistan: जम्मू-कश्मीर की वादियों में अपने कुछ यादगार पल बिताने गए टूरिस्टों…