सोनू निगम से गुस्सा है पूरा राज्य
बता दें कि ये घटना 25 अप्रैल 2025 को बेंगलुरु के वीर्गोनगर में स्थित ईस्ट पॉइंट कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की है, जहां पर सिंगर का एक म्यूजिंक कंसर्ट था. उसी दौरान एक फैन ने सिंगर से कन्नड़ गानों की अपनी चार्टबस्टर लिस्ट से कन्नड़ गीत गाने की अपील की थी. तब सिंगर ने कुछ ऐसी बात कही कि वहां के लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं और उन्होंने सोनू निगम के प्रति नारागजगी जाहिर की. अब गायक के बयान ने पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर गुस्सा और आक्रोश पैदा कर दिया है.
सिंगर ने कन्नड़ इंडस्ट्री से दूरी बनाने के लिए मीटिंग
लगातार बढ़ते असंतोष के जवाब में, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री सोनू निगम से खुद को दूर करने की तैयारी कर रहा है. जानकारी के अनुसार, कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स इस मामले पर चर्चा करने और भविष्य की कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए सोमवार (5 मई) को एक जरूरी मीटिंग बुला रहा है. बताया जा रहा है कि संगीत निर्देशक संघ, निर्देशक संघ और निर्माता संघ सहित उद्योग के प्रमुख हितधारकों के इस बैठक में भाग लेने की उम्मीद है. इस दौरान होने वाली मीटिंग की चर्चा भविष्य की परियोजनाओं में कन्नड़ फिल्मों के लिए सोनू निगम को शामिल न करने की संभावना के इर्द-गिर्द केंद्रित होगी.
कन्नड़ फिल्मों ने सिगंर को जीवनदान दिया है
बैठक में साधु कोकिला, हरिकृष्णा, अर्जुन जन्या और धर्म विश सहित कई प्रमुख संगीत निर्देशकों के शामिल होने की उम्मीद है. इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि सोनू निगम की ‘बॉलीवुड में मांग कम हो गई है और कन्नड़ फिल्मों ने उन्हें जीवनदान दिया है’ और उद्योग जगत उनके हालिया बयानों से निराश महसूस कर रहा है. कन्नड़ कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस ने पिछले सप्ताह अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
क्या है पूरा मामला
बगलुरू में आयोजित कंसर्ट के दौरान जब फैन ने सिंगर ने कन्नड़ गाने की अपील की तो सोनू ने इसे ठुकरा दिया क्योंकि फैन धमकी भरे लहजे में उनसे बात कर रहा था. इसके बाद उन्होंने जो कहा उसी बात ने विवाद खड़ा कर दिया. सिंगर ने कहा, ‘यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ था ना…. यही कारण है जो तुम कर रहे हो, जो अभी किया था. देखो तो सामने कौन खड़ा है.’ सिंगर के इस बयान को कन्नड़ समुदाय ने अपमानजनक माना. उन्होंने एक साधारण कन्नड़ गाने की मांग को पहलगाम में हुई एक आतंकी घटना से जोड़ दिया, जिसे लोगों ने असंवेदनशील और गैर-जरूरी बताया.
सिंगर के बयान ने राज्य के लोगों के दिल को पहुंची चोट
कर्नाटक रक्षण वेदिके (केआरवी) के बेंगलुरु जिला इकाई ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज की. संगठन ने आरोप लगाया कि सोनू के बयान ने कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, भाषाई समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा दिया और क्षेत्र में हिंसा भड़काने की आशंका पैदा की. शिकायत में कहा गया, ‘यह बयान न केवल असंवेदनशील है, बल्कि खतरनाक भी है. एक सांस्कृतिक मांग को आतंकी घटना से जोड़कर सोनू निगम ने कन्नड़ समुदाय को असहिष्णु दिखाया, जिससे भाषाई नफरत और सांप्रदायिक सद्भाव को खतरा पैदा हुआ.’
कर्नाटक में इन गानों से लोकप्रिय हुए हैं सोनू निगम
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुंगारू माले (2006), मिलाना (2007) और गालीपाटा (2008) जैसी फिल्मों में सोनू निगम के हिट गानों को रिकॉर्ड तोड़ प्रतिक्रिया मिली है, जिससे वो कन्नड़ उद्योग में रोमांटिक गानों के मामले में सबसे पसंदीदा गायकों में से एक बन गए हैं. लेकिन हालिया विवाद ने उनके प्रति लोगों में नफरत के बीज बो दिए हैं और अब भविष्य में वे शायद ही वहां अपना कंसर्ट कर पाएं.
Last Updated:May 05, 2025, 04:14 ISTस्मिता पाटिल, 80s की मशहूर एक्ट्रेस, ने 'नमक हलाल' में…
Hindi NewsNationalKashmir Pahalgam Attack PM Modi | Shiv Sena MP Milind Deora On Uddhav Thackeray…
श्रीनगर37 मिनट पहलेकॉपी लिंकइम्तियाज नाले में कूदते और बहते दिख रहा है।जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले…
नई दिल्ली: अक्षरा सिंह कभी डांस करते हुए, तो कभी गाते हुए अपने वीडियो पोस्ट…
नई दिल्ली: एक्टर टाइगर श्रॉफ की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में की जाती…
Garmiyon me sunscreen kitni bar lagana chahiye: गर्मियों में अगर आप लगातार पूरे दिन चिलचिलाती,…