दिल्ली में आयोजित आर्कटिक सर्कल इंडिया फोरम 2025 में विदेश मंत्री जयशंकर ने अपनी बात रखी।
जब हम दुनिया की तरफ देखते हैं, तो हम साझेदार ढूंढते हैं, उपदेश देने वाले नहीं। खासकर वे प्रवचनकर्ता, जो विदेश में जो उपदेश देते हैं, उसे अपने घर में अमल में नहीं लाते।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने यह बात दिल्ली में आयोजित आर्कटिक सर्कल इंडिया फोरम 2025 में कही। उनसे दरअसल समिट के होस्ट समीर सरन ने सवाल किया था कि भारत को यूरोप से क्या उम्मीद होनी चाहिए।
जयशंकर ने कहा- यूरोप में अभी यह समस्या मौजूद है, लेकिन यूरोप उस दौर में पहुंच चुका है, जब वास्तविकताओं के साथ उसकी परीक्षा होगी। वे इस पर कितना खरे उतरते हैं, यह देखना बाकी है।
इस दौरान जयशंकर ने कहा कि हम अपने लोकतंत्र को लेकर आशावादी हैं।
पश्चिमी देशों ने भारत को पाकिस्तान से बातचीत की सलाह दी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पश्चिमी देशों ने भारत के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। हालांकि, इन देशों ने पाकिस्तान के साथ बातचीत के जरिए इस समस्या का हल निकालने की बात कही है।
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या की थी। इस हमले का मास्टरमाइंड आतंकियों में पाक सुरक्षाबलों में रह चुका कमांडर मूसा है। भारत सरकार ने कार्रवाई करने के लिए सेनाओं की खुली छूट दी है।
जयशंकर ने पहले भी पश्चिमी देशों पर सवाल उठाए
जयशंकर फरवरी में जर्मनी के दौरे पर गए थे। यहां उन्होंने म्यूनिख में आयोजित सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र पर पश्चिमी देशों के डबल स्टैंडर्ड पर सवाल उठाया था।
जयशंकर ने कहा था कि पश्चिमी देश लोकतंत्र को अपने यहां की व्यवस्था मानते हैं और ग्लोबल साउथ के देशों में गैर-लोकतांत्रिक ताकतों को बढ़ावा देते हैं।
जयशंकर से पूछा गया था कि क्या दुनिया भर में लोकतंत्र खतरे में है। इसके जवाब में उन्होंने उंगली पर लगी स्याही दिखाते हुए कहा था कि हमारे लिए लोकतंत्र सिर्फ एक थ्योरी नहीं, बल्कि एक डिलीवर किया हुआ वादा है।
पश्चिमी देशों पर लगते रहे हैं तख्तापलट के आरोप
अमेरिका और उसके सहयोगी पश्चिमी देशों पर दूसरे देशों में तख्तापलट के आरोप लगते रहे हैं। पिछले साल बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अमेरिका पर उनका तख्तापलट का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि अगर मैंने बंगाल की खाड़ी में स्थित सेंट मार्टिन द्वीप को अमेरिका के लिए छोड़ दिया होता तो मैं सत्ता में बनी रह सकती थी।
इसी तरह अमेरिका पर आरोप है कि 1980 के दशक में उसने अफगानिस्तान में USSR को हराने के लिए तालिबान बनाया था।
बांग्लादेश में शेख हसीना का तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के मुखिया बने थे। जब यूनुस अमेरिका पहुंचे थे तो तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें गले लगा लिया था।
—————————–
जयशंकर के बयान से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
जयशंकर बोले- यूक्रेन जंग का हल बातचीत से निकले:इटैलियन अखबार से कहा- यूरोप को सिद्धांतों की इतनी परवाह तो रूस से रिश्ते खत्म करे
विदेश मंत्री एस जयशंकर नवंबर 2024 में G7 देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होने के लिए इटली पहुंचे थे। यहां उन्होंने इटैलियन न्यूज पेपर कोरिएरे डेला सेरा से यूक्रेन वॉर और भारत-चीन समेत कई मुद्दों पर बात की। जयशंकर ने यूक्रेन वॉर डिप्लोमैटिक हल पर जोर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Last Updated:May 04, 2025, 23:47 ISTSalman Khan Movie Hello Brother Song : कृष्ण जन्माष्टमी के…
अपडेटेड May 4th 2025, 23:46 IST आईपीएल 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स ने…
Image Source : INDIA TV कानपुर: इमारत में लगी आग कानपुर: कानपुर के चमनगंज थाना…
प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 4 2025 11:41PMआईपीएल 2025 के 54वें मैच में पंजाब…
Andre Russell Retirement: आईपीएल 2025 में तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल का बल्ला नहीं चल रहा…
Last Updated:May 04, 2025, 23:33 ISTGold Medal: हेड कांस्टेबल गायत्री देवी का जज्बा सभी को…