Summer Food: आपने कई तरह की आइसक्रीम खाई होंगी, जैसे चॉकलेट, वनीला या स्ट्रॉबेरी. लेकिन, आज हम आपको एक बहुत ही अनोखे फ्लेवर की आइसक्रीम के बारे में बताने जा रहे हैं. ऐसा फ्लेवर जो आपने शायद ही पहले कभी चखा या देखा होगा. गर्मी में आप रांची की लोकल महुआ आइसक्रीम ट्राई कर सकते हैं. जी हां! महुआ एक फूल होता है, जो खासतौर पर रांची के आसपास के जंगलों में पाया जाता है. स्थानीय महिलाएं इसे चुनकर लाती हैं और कई तरह के आइटम बनाती हैं.
इस आइसक्रीम को बनाते हुए कुकिंग एक्सपर्ट शालिनी बताती हैं, “महुआ हमारा लोकल फूल है और इसमें एक फल निकलता है. महुआ से शराब भी बनती है, लेकिन अब इससे आचार, जूस, पापड़, लड्डू जैसी चीजें भी बनाई जा रही हैं. खाने में यह बहुत स्वादिष्ट लगता है. मैंने इसकी आइसक्रीम बनाई है. गर्मी के मौसम में लोग आइसक्रीम तो खाते ही हैं. ऐसा फ्लेवर आपने पहले कभी नहीं टेस्ट किया होगा.”
कैसे बनती महुआ आइसक्रीम
शालिनी बताती हैं, “महुआ आइसक्रीम बनाने के लिए सबसे पहले महुआ लेकर आइए, जो आपको बाजार में या फिर रांची के आसपास के गांव में आसानी से मिल जाएगा. महुआ को धोकर अच्छे से धूप में सुखा लेना है. धूप में सूखने के बाद उसके भीतर एक बीज होता है, उसे निकाल लेना है और अच्छे से साफ कर छोटे-छोटे पीस में काट लेना है.
दूध में इतनी चीजें मिलानी हैं..
फिर आइसक्रीम के लिए आपको दूध, मिल्क पाउडर, चीनी जैसी चीजें लेनी हैं. अच्छे से मिलाना है. दूध को थोड़ा गैस पर चढ़ाकर गाढ़ा कर लें. फिर दूध का इस्तेमाल करें, जिससे वह थोड़ा रबड़ी जैसा लगेगा. इसके बाद महुआ के टुकड़े डालकर सबको अच्छे से मिलाने के बाद कम से कम 12 घंटे फ्रिज में रखना है.”
यूनिक आइसक्रीम बनकर तैयार
लो जी, बनकर तैयार हो गया आपका महुआ आइसक्रीम, जो खाने में बहुत टेस्टी लगता है. आइसक्रीम के बीच में जब महुआ आपके मुंह में जाएगा तो पूरा फ्लेवर ही बदल जाएगा. साथ ही, महुआ में विटामिन ए, बी, सी, जिंक, पोटेशियम, मैग्नीशियम, ओमेगा फैटी एसिड और आयरन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. यही कारण है कि यह एनीमिया से लड़ने में बहुत कारगर है. आप दो हफ्ते इसका सेवन कर लीजिए, एनीमिया जैसी बीमारी में जबरदस्त राहत मिलेगी.
ये भी फायदे…
आगे बताया, “महुआ को डॉक्टर भी रिकमेंड करते हैं, हालांकि इसे एक उचित मात्रा में ही खाना होता है. जैसे एक या दो महुआ ही खाना है, इससे अधिक नहीं क्योंकि इसका फ्लेवर बहुत तीव्र होता है. बस एक-दो सेवन करेंगे तो हड्डियों की कमजोरी, खासतौर पर महिलाओं की या फिर बहुत थकान में लाभदायक है. शरीर में जो जरूरी पोषक तत्व होते हैं, उनकी पूर्ति करता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
Hyderabad Best Tea Points : हैदराबाद अपनी बिरयानी और चारमिनार के लिए दुनियाभर में फेमस…
Last Updated:May 04, 2025, 13:23 IST32 वर्षीय CEO, जो रोजाना मैराथन दौड़ते थे, अचानक हार्ट…
Hindi NewsCareerUPSSSC PET 2025 Notication Out Applications Will Be Accepted Till 27th July, Exam Will…
Pakisatani Politician Viral Video: भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तानी सांसद शेर अफजल…
दुनिया के सबसे सफल निवेशकों में गिने जाने वाले वॉरेन बफे (Warren Buffet) ने आखिरकार…
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रोजाना जांच के दौरान नए नए तथ्य…