IPL-18 के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 1 रन से हरा दिया। KKR ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में RR कप्तान रियान पराग और शुभम दुबे की पारी के बावजूद टीम 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी।
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शानदार मोमेंट्स देखने को मिले। अजिंक्य रहाणे ने 24.76 मीटर भागकर वैभव सूर्यवंशी का कैच लपका। रियान पराग और आंद्रे रसेल ने सिक्स से अपनी फिफ्टी पूरी की। पराग ने केदार जाधव स्टाइल में रहाणे को आउट किया। वरुण चक्रवर्ती के एक ओवर में ध्रुव जुरेल-वनिंदू हसरंगा बोल्ड हुए।
पढ़िए KKR Vs RR मैच के टॉप मोमेंट्स और फैक्ट्स…
1. शेन बॉन्ड ने बेल बजाकर मैच शुरू किया
स्टेडियम में शेन बॉन्ड बेल बजाते हुए।
राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने ईडन गार्डन्स में बेल बजाकर मैच शुरू किया। बॉन्ड ने न्यूजीलैंड के लिए 120 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, इसमें उन्होंने 259 विकेट लिए।
2. हसरंगा ने रहाणे की शू लेस बांधी
सातवें ओवर के पहले राजस्थान के बॉलर वनिंदू हसरंगा ने कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे की शू लेस बांधी। बतौर स्पोर्ट्समैन-शिप रहाणे ने हसरंगा को बॉलिंग करने से पहले जूतों की लेस बांधने को कहा।
3. पराग ने केदार जाधव स्टाइल में रहाणे को आउट किया
रियान पराग ने साइड आर्म बॉल फेंकी।
12.4 ओवर में रियान पराग ने अजिंक्य रहाणे को आउट किया। पराग ने ओवर में दूसरी बार केदार जाधव की तरह राउंड-आर्म एक्शन से गेंद फेंकी, जिससे गेंद को ज्यादा बाउंस नहीं मिला और बॉल स्लाइड हो गई।
रहाणे ने स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी किनारे से लगकर सीधा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के पास गई। यहां जुरेल ने शानदार कैच पकड़ लिया। रहाणे 24 बॉल पर 30 रन बनाकर आउट हुए।
रहाणे के विकेट पर सेलिब्रेट करते रियान पराग और ध्रुव जुरेल।
4. रसेल की सिक्स से फिफ्टी, ओवर की आखिरी बॉल पर कैच छूटा
आंद्रे रसेल ने 22 बॉल पर फिफ्टी पूरी की।
आंद्रे रसेल ने 19वें ओवर की चौथी बॉल पर सिक्स लगाकर फिफ्टी पूरी की। जोफ्रा आर्चर ने 148 किमी/घंटा की रफ्तार से लेग स्टंप पर फुल टॉस बॉल फेंकी। यहां रसेल ने तेजी से एडजस्ट करते हुए बॉल को स्क्वायर लेग के ऊपर से फ्लिक कर दिया।
इसी ओवर की आखिरी बॉल पर कप्तान रियान पराग ने लॉन्ग-ऑफ पर रसेल का कैच ड्रॉप किया। 147.3 किमी/घंटा की रफ्तार से फेंकी गई लो फुल टॉस गेंद मिडिल स्टंप पर पड़ी। रसेल ने इसे जोर से सीधे लॉन्ग-ऑफ की ओर मारा। पराग ने बाई ओर दौड़ लगाई और डाइव भी मारी, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।
रियान ने 56 रन पर रसेल को जीवनदान दिया।
इससे पहले, 18वां ओवर डाल रहे महीक्ष तीक्षणा ने 23 रन खर्च किए। उनके ओवर में आंद्रे रसेल ने लगातार तीन छक्के मारे। रसेल ने चौथी, पांचवीं और छठी बॉल को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया।
रसेल 25 बॉल पर 57 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने पारी में 4 चौके और 6 सिक्स भी लगाए।
5. रहाणे ने पीछे भागकर डाइविंग कैच लपका, वैभव आउट
वैभव का 4 रन पर अजिंक्य रहाणे ने कैच लपका।
207 रन का टारगेट चेज कर रही राजस्थान ने पहले ओवर में विकेट गंवाया। यहां वैभव सूर्यवंशी 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने वैभव अरोड़ा के ओवर की तीसरी बॉल पर चौका लगाया। फिर अगली बॉल पर रहाणे को कैच दे बैठे। फील्डर रहाणे ने मिड ऑन पोजिशन से 24.76 मीटर डीप मिडविकेट की तरफ दौड़ लगाई और पीछे की ओर भागकर शानदार कैच पकड़ लिया।
6. वरुण ने एक ओवर में 2 बोल्ड किए, जुरेल-हसरंगा आउट
8वां ओवर डाल रहे वरुण चक्रवर्ती ने ओवर में एक ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने इस ओवर में 6 रन दिए।
जुरेल शून्य के स्कोर पर बोल्ड हुए।
वरुण ने हसरंगा को भी शून्य के स्कोर पर आउट किया।
7. रियान की सिक्स से फिफ्टी, लगातार 6 छक्के लगाए
रियान पराग ने मोइन अली के ओवर में लगातार 5 छक्के मारे। इसके बाद बॉलिंग करने आए वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर सिक्स लगाकर रियान ने 6 बॉल पर 6 सिक्स लगा दिए। 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर सिक्स लगाकर पराग ने अपनी फिफ्टी भी पूरी की। इस ओवर से 32 रन आए।
रियान पराग ने रिवर्स स्कूप पर सिक्स लगाया।
फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स…
————– मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
कोलकाता ने राजस्थान को एक रन से हराया
IPL-18 के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) 1 रन से हरा दिया। KKR ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर…
Hindi NewsNationalExiled Bangladeshi Writer Taslima Nasreen On Pahalgam Attack Terrorism Stay So Long As Islamनई…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Monday (5 May…
नई दिल्ली15 मिनट पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर सैमसंग से जुड़ी रही। सैमसंग ने 520…
लेडी डॉक्टर भावना की मां गायत्री देवी। राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हिसार…
6 मिनट पहलेलेखक: गौरव तिवारीकॉपी लिंककभी गुस्से के कारण चेहरा लाल हुआ है? क्या खुशी…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Knowledge, Experience, Blessings Of Guru And Our Conduct…