Categories: क्रिकेट

pbks vs lsg punjab kings beat lucknow super giants by 37 runs at dharamshala

प्रतिरूप फोटो

IPL X

Kusum । May 4 2025 11:41PM

आईपीएल 2025 के 54वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से शिकस्त दी। पंजाब ने धर्मशाला के एचसीपीए स्टेडियम में धमाल मचाया। पीबीकेएस ने 237 का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पीबीकेएस 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी।

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से शिकस्त दी। पंजाब ने धर्मशाला के एचसीपीए स्टेडियम में धमाल मचाया। पीबीकेएस ने 237 का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में पीबीकेएस 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी।

 पंजाब अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। उसके खाते में अब 11 मैचों में 15 अंक हो गए हैं। पंजाब ने लखनऊ सुपर जायंट्स की राह में मुश्किलें पैदा कर दी हैं। पिछले पांच मैचों में से चार गंवाने वाली लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर खिसक गई है। उसने 11 मैचों से केवल पांच जीते हैं। 

वहीं इससे पहले पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 236 रन जुटाई। ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वह दूसरे आईपीएल शतक से चूक गए। उन्होंने 48 गेंदों में 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 91 रनों की पारी खेली। एलएसजी के लिए आकाश महाराज सिंह और दिग्वेश राठी ने दो-दो जबकि प्रिंस यादव ने एक विकेट हासिल किया। 

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही। प्रियांश आर्य महज 1 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह ने मजबूती से एक छोर संभाला। उन्होंने जोश इंग्लिश (14 गेंदों में 30) के साथ दूसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इंग्लिस की तूफानी पारी का अंत पांचवें ओवर में हुआ। प्रभसिमरन ने कप्तान श्रेयस अय्यर (25 गेंदों में 16) के साथ चौथे विकेट के लिए 34 रन और शशांक सिंह (15 गेंदों में नाबाद 33) के संग पांचवें विकेट के लिए 54 रनों की पार्टनरशिप की और पंजाब को 200 के पार पहुंचाया। वह 19वें ओवर में दिग्वेश का शिकार बने। मार्कस स्टोइनिस 5 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे। 

अन्य न्यूज़

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts