नई दिल्ली. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हुए उसे ‘विफल राष्ट्र’ कहा और पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र से पड़ोसी देश के खिलाफ कड़े कदम उठाने की अपील की. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्र से मांग की कि पाकिस्तान को ‘आतंकवाद को स्पॉन्सर’ करने के लिए वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की ग्रे सूची में डाला जाए.
ओवैसी ने कहा, “भारत हमेशा पाकिस्तान से कहीं ज्यादा मजबूत रहेगा, जो एक विफल राष्ट्र है. पाकिस्तान अपने विभिन्न जातीय समूहों के बीच शांति सुनिश्चित करने में असमर्थ रहा है, और न ही उसके ईरान और अफगानिस्तान जैसे अन्य पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध हैं.” उन्होंने आगे कहा, “मोदी सरकार ने सही कदम उठाते हुए पाकिस्तान के जहाजों और विमानों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन एफएटीएफ ग्रे सूची जैसे कड़े कदमों पर भी विचार किया जाना चाहिए.”
ओवैसी ने असीम मुनीर पर साधा निशाना
एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की “हालिया भारत विरोधी बयानबाजी” की भी कड़ी आलोचना की है. ओवैसी ने कहा, “उन्हें (मुनीर) याद रखना चाहिए कि भारत में रहने वाले मुसलमानों ने 1947 में जिन्ना को खारिज कर दिया था, उन्होंने यहीं रहने का फैसला किया और उनके वंशज किसी भी हालत में इस जमीन को नहीं छोड़ेंगे.”
उन्होंने एक पूर्व बांग्लादेशी सेना अधिकारी की उस टिप्पणी पर भी आपत्ति जताई जिसमें कहा गया था कि अगर पाकिस्तान पर पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत हमला करता है, तो ढाका को चीन के साथ मिलकर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों पर कब्जा करना चाहिए. ओवैसी ने कहा, “आपको याद रखना चाहिए कि आप एक स्वतंत्र देश के रूप में अपने अस्तित्व के लिए भारत के ऋणी हैं.”
NEET UG 2025 Exam: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 रविवार…
India Action Against Pakistan: जम्मू-कश्मीर की वादियों में अपने कुछ यादगार पल बिताने गए टूरिस्टों…
स्पोर्ट्स डेस्क44 मिनट पहलेकॉपी लिंकलिट्टन दास 4 टी-20 में बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं।लिट्टन…
Image Source : GETTY ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान…
Hindi NewsNationalBreaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar13 मिनट पहलेकॉपी लिंकजम्मू-कश्मीर…
Image Source : SOIAL रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें यह एक…