लिट्टन दास 4 टी-20 में बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं।
लिट्टन दास बांग्लादेश के नए टी-20 कप्तान बनाए गए हैं। बोर्ड ने मई और जून में UAE और पाकिस्तान दौरे के लिए टी-20 टीम की घोषणा की। लिट्टन दोनों सीरीज में टीम की कमान संभालेंगे। पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को भी स्क्वॉड में जगह मिली। जिन्हें जनवरी में ही कप्तानी से हटाया गया था।
मुस्तफिजुर और हृदॉय की वापसी
बांग्लादेश के टी-20 स्क्वॉड में तौहिद हृदॉय, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान और शोरिफुल इस्लाम की भी वापसी हुई। चारों प्लेयर्स दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम की पिछली टी-20 सीरीज नहीं खेल सके थे। मेहदी हसन को 2 सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया।
मुस्तफिजुर रहमान ने बांग्लादेश की टी-20 टीम में वापसी की।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भी लिट्टन ने कप्तानी की थी
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी लिट्टन दास ने ही टीम की कप्तानी की थी। हालांकि, तब वे परमानेंट कप्तान नहीं बनाए गए थे। लिट्टन की कप्तानी में टीम ने वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। लिट्टन 1 टेस्ट और 7 वनडे में भी बांग्लादेश की कमान संभाल चुके हैं।
लिट्टन तीनों फॉर्मेट में 2000 प्लस रन बना चुके
लिट्टन दास बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं। वे टीम के लिए 95 टी-20 में 11 फिफ्टी लगाकर 2020 रन बना चुके हैं। वनडे के 94 मैचों में उन्होंने 5 शतक और 12 फिफ्टी लगाकर 2569 रन बनाए हैं। वे 48 टेस्ट में 34 की औसत से 2788 रन भी बना चुके हैं।
लिट्टन दास तीनों फॉर्मेट मिलाकर बांग्लादेश के लिए 7 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।
17 मई से शुरू होगी सीरीज
बांग्लादेश टीम UAE में 2 टी-20 खेलेगी। 17 और 19 मई को दोनों मैच शारजाह में खेले जाएंगे। टीम फिर पाकिस्तान में 5 टी-20 खेलने जाएगी। ये सीरीज 25 मई से शुरू होगी।
बांग्लादेश का टी-20 स्क्वॉड लिट्टन दास (कप्तान), मेहदी हसन (उप कप्तान), तंजिद हसन, परवेज हुसैन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो, तौहिद हृदॉय, शमिम हुसैन, जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, तंजिम हसन साकिब, नाहिद राणा और शोरिफुल इस्लाम।
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Monday (5 May…
नई दिल्ली15 मिनट पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर सैमसंग से जुड़ी रही। सैमसंग ने 520…
लेडी डॉक्टर भावना की मां गायत्री देवी। राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हिसार…
6 मिनट पहलेलेखक: गौरव तिवारीकॉपी लिंककभी गुस्से के कारण चेहरा लाल हुआ है? क्या खुशी…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Knowledge, Experience, Blessings Of Guru And Our Conduct…
धर्मशाला15 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL के 54वें मैच में रविवार को पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स…