समस्तीपुर. आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले में समस्तीपुर के दो लाल–अनुकूल रॉय और वैभव सूर्यवंशी आमने-सामने होंगे. अनुकूल रॉय कोलकाता की तरफ से खेल रहे हैं जबकि वैभव सूर्यवंशी राजस्थान की ओर से मैदान में उतरेंगे. समस्तीपुर जिले के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में इस मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह है. लोकल 18 की टीम ने जिले के कई खिलाड़ियों से बातचीत की जिन्होंने दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अपनी राय दी.
2007 से खेल जगत से जुड़े महेश कुमार शाह ने कहा, दोनों खिलाड़ी समस्तीपुर के लिए गौरव हैं. वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में जो पहचान बनाई, वो कमाल की है. अगर आज अनुकूल रॉय की गेंदबाजी में थोड़ी भी चूक हुई, तो वैभव छक्के छुड़ा सकता है. साथ ही उन्होंने अनुकूल की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, अनुकूल बल्लेबाजों को खूब छकाते हैं, और पिछली बार भी उनका प्रदर्शन शानदार था.
बैटिंग में वैभव, ऑलराउंडिंग में अनुकूल
स्थानीय खिलाड़ी मिथिलेश कुमार ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जबकि अनुकूल रॉय एक शानदार ऑलराउंडर हैं. उन्होंने कहा, आज का मैच बिहार और खासकर समस्तीपुर के लिए गर्व का पल होगा. वैभव ने बहुत कम उम्र में जो नाम कमाया है, वो आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है.
अलग बनेगी समस्तीपुर की कहानी
खेल के क्षेत्र में पिछले दस साल से सक्रिय अमरजीत ने कहा, अनुकूल रॉय और वैभव सूर्यवंशी जब आमने-सामने होंगे, तो समस्तीपुर की कहानी अलग ही बनेगी. ये दोनों हमारे जिले का नाम दुनिया में रोशन कर रहे हैं, इससे बड़ी खुशी की बात और क्या होगी.
वैभव छक्के-चौकों से बात करता है
वैभव सूर्यवंशी से उम्र में एक साल छोटे खिलाड़ी गणेश ने कहा, वैभव जब बैटिंग करता है, तो हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. वह चौके-छक्के से ही बात करता है. गणेश ने बताया कि वैभव ने 35 दिनों में शतक बनाकर पूरे बिहार का नाम रोशन कर दिया है.
बॉस्टन, अमेरिका9 मिनट पहलेकॉपी लिंकअमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी…
तेल अवीव10 मिनट पहलेकॉपी लिंकजिस वक्त इजराइल पर हमला हुआ, एअर इंडिया की फ्लाइट जॉर्डन…
जन्नत जुबैर इन दिनों वेकेशन पर हैं. जहां एक्ट्रेस नदी में जलपरी बनकर अपने हुस्न…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 4 2025 4:43PMवहीं अब ग्लेन मैक्सवेल की जगह टीम…
Image Source : PTI नितीश राणा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए Rajasthan…
Image Source : फाइल फोटो सैमसंग के सस्ते स्मार्टफोन को सस्ते दाम में खरीदने का…