कानपुर: चमनगंज इलाके में 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, अगल-बगल की इमारतों को खाली कराया

Image Source : INDIA TV
कानपुर: इमारत में लगी आग

कानपुर:  कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। इमारत में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

आसपास की इमारतों को खाली कराया

आग की भयावहता को देखते हुए आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी सीढ़ी लगाकर बिल्डिंग में फंसे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक पांच मंजिला इमारत में अवैध रूप से जूते का कारखाना चलता था। 

हालांकि आग किन वजहों से लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। बताया जाता है कि आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया और पूरी इमारत आग की लपटों में घिर गई। फिलहाल आग बुझाने की कोशिश जारी है। पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है।

 

 

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts