IPL के 54वें मैच में रविवार को पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को हरा दिया। धर्मशाला में PBKS ने अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया। लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के हाथ से शॉट खेलने की कोशिश में बैट छूट गया, उसी गेंद पर वे कैच भी हो गए।
PBKS vs LSG मैच के मोमेंट्स…
1. पूरन ने प्रभसिमरन का कैच छोड़ा
निकोलस पूरन ने मिड-ऑफ पर आसान सा कैच छोड़ा।
पंजाब की बैटिंग के छठे ओवर में प्रभसिमरन सिंह को जीवनदान मिला। ओवर की तीसरी बॉल आवेश खान ने गुड लेंथ पर स्लोअर फेंकी। प्रभसिमरन छक्का लगाने गए, लेकिन गेंद मिड ऑफ पर हवा में खड़ी हो गई। वहां मौजूद निकोलस पूरन ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से छूट गई। जीवनदान के वक्त प्रभसिमरन 23 रन पर थे, उन्होंने 91 रन बनाए।
2. वाधेरा का बेहतरीन डाइविंग कैच
नेहल वाधेरा ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।
पंजाब किंग्स के नेहल वाधेरा ने बाउंड्री पर बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा। तीसरे ओवर की दूसरी बॉल अर्शदीप सिंह ने गुड लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। मिचेल मार्श ने फ्लिक शॉट खेला, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गई। वाधेरा स्क्वेयर लेग से दौड़ते हुए आए और डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। मार्श खाता खोले बगैर आउट हो गए।
3. स्पिनर के खिलाफ श्रेयस पहली बार आउट
श्रेयस का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते स्पिनर दिग्वेश राठी।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर IPL के 18वें सीजन में पहली बार स्पिनर के खिलाफ आउट हुए। उन्हें 13वें ओवर में दिग्वेश राठी ने बैकवर्ड पॉइंट पोजिशन पर मयंक यादव के हाथों कैच कराया। श्रेयस ने 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 25 गेंद पर 45 रन बनाए। उन्होंने इस साल स्पिन के खिलाफ 87 गेंद पर 163.21 के स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए हैं। श्रेयस का विकेट लेने के बाद दिग्वेश ने अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन भी किया।
श्रेयस अय्यर ने 45 रन बनाए।
4. पैरों के पीछे से बोल्ड हुए नेहल वाधेरा
नेहल वाधेरा 16 रन बनाकर बोल्ड हुए।
पंजाब के बैटर नेहल वाधेरा पैरों के पीछे से बोल्ड हो गए। 16वें ओवर की दूसरी बॉल प्रिंस यादव ने यॉर्कर फेंकी। वाधेरा स्वीप शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद आउट स्विंग होकर लेग स्टंप से टकरा गए। वाधेरा ने 9 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्का लगाकर 16 रन बनाए।
5. पंत से बैट छूटा, उसी गेंद पर कैच हुए
शॉट खेलने की कोशिश में ऋषभ पंत के हाथ से बैट छूट गया।
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के हाथ से शॉट खेलने के चक्कर में बैट छूट गया, उसी गेंद पर वे कैच भी हो गए। 8वें ओवर की पांचवीं बॉल अजमतुल्लाह ओमरजई ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। पंत आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए, लेकिन बैट उनके हाथ से छूटकर मिड विकेट की ओर चले गया। इसी शॉट पर गेंद एक्स्ट्रा कवर्स पर चली गई, वहां शशांक सिंह ने आसान सा कैच पकड़ लिया। पंत ने 17 गेंद पर 18 रन बनाए।
आउट होने के बाद खुद पर गुस्सा जताते ऋषभ पंत।
रिकॉर्ड
1. धर्मशाला में पंजाब का बेस्ट स्कोर
पंजाब किंग्स ने धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में अपना बेस्ट स्कोर बनाया। टीम ने लखनऊ के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 236 रन का स्कोर खड़ा किया। पंजाब ने 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, 2011 में टीम ने RCB के खिलाफ 232 रन बनाए थे। धर्मशाला में बेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड RCB के नाम है, टीम ने पिछले साल 241 रन बनाए थे।
पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत | Image: Shutterstock Petrol and Diesel Price Update 5th May 2025:…
Last Updated:May 05, 2025, 09:43 ISTNari contractor injury: ये उस दौर की बात है जब…
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है.…
Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया…
3 मिनट पहलेकॉपी लिंकपुर्तगाल में चोरी-छुपे रह रहे 18 हजार से ज्यादा विदेशी लोगों को…
मुंबई1 मिनट पहलेकॉपी लिंकहफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी सोमवार, 5 मई को शेयर…