श्रीलंका ने ट्राई सीरीज में 2 मैच जीतकर 4 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं।
विमेंस वनडे ट्राई सीरीज में टीम इंडिया को पहली हार का सामना करना पड़ा। रविवार को होम टीम श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हराया। कोलंबो में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 275 रन बनाए। श्रीलंका ने 49.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
100वें वनडे में मंधाना ने 18 रन बनाए
आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने बॉलिंग चुनी। इंडिया विमेंस से प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना बैटिंग करने उतरीं। मंधाना अपना 100वां वनडे खेल रही थीं, वे 18 रन बनाकर रन आउट हुईं। प्रतिका भी 35 रन बनाकर आउट हो गईं। दोनों ने 51 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
ऋचा घोष की फिफ्टी
ऋचा घोष ने 58 रन बनाए।
मिडिल ऑर्डर में हरलीन देओल 29, कप्तान हरमनप्रीत कौर 30, जेमिमा रोड्रिग्ज 37, दीप्ति शर्मा 24, काशवी गौतम 17 और स्नेह राणा 10 रन बनाकर आउट हुईं। ऋचा घोष ने फिफ्टी लगाई, उन्होंने 58 रन बनाए और टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 275 तक पहुंचाया।
श्रीलंका से सुगंधिका कुमारी और कप्तान चमारी अटापट्टू ने 3-3 विकेट लिए। देवमी विहंगा और इनोका रणवीरा ने 1-1 विकेट लिया। एक बैटर रन आउट हुईं।
श्रीलंका से हर्षिता ने फिफ्टी लगाई
हर्षित समरविक्रमा ने 53 रन बनाए।
276 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका विमेंस ने 8वें ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। हसिनी परेरा 22 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद विश्मी गुणारत्ने ने 33 रन बनाए और हर्षिता समरविक्रमा के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की। दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। विश्मी 33 और हर्षिता 53 रन बनाकर आउट हुईं।
अनुष्का-सुगंधिका ने जीत दिलाई
प्लेयर ऑफ द मैच निलाक्षी सिल्वा ने 56 रन बनाए।
लोअर मिडिल ऑर्डर में कविशा दिलहारी ने 35 और निलाक्षी सिल्वा ने 56 रन बनाकर टीम को 238 रन तक पहुंचाया। देवमी विहंगा 1 ही रन बना सकीं। आखिरी 44 गेंदों पर श्रीलंका को 38 रन चाहिए थे और 3 ही विकेट बचे थे। यहां विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी ने 23 और सुगंधिका कुमारr ने 19 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
भारत के लिए स्नेह राणा ने 3 विकेट लिए। अरुंधति रेड्डी, प्रतिका रावल और श्री चरणि को 1-1 विकेट मिला। एक बैटर रन आउट भी हुईं। फिफ्टी लगाने वालीं निलाक्षी प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
स्नेह राणा को 3 विकेट मिले।
अब भी टॉप पर इंडिया विमेंस
विमेंस वनडे ट्राई सीरीज में पहली हार के बावजूद टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम के 2 जीत से 4 पॉइंट्स हैं। श्रीलंका के भी 4 पॉइंट्स हैं, लेकिन टीम खराब रन रेट के कारण दूसरे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका को अब तक एक भी जीत नहीं मिली। भारत का अगला मैच 7 मई को साउथ अफ्रीका से ही होगा, इसे जीतकर इंडिया विमेंस फाइनल में पहुंच जाएगी।
—————————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL का गणित पंजाब के पास टॉप-2 में आने का मौका
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 52 मैच खत्म हो चुके हैं। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को हरा दिया। इसी के साथ RCB ने पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया। वहीं प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी CSK अब भी 10वें नंबर पर है। पूरी खबर
Hindi NewsNationalExiled Bangladeshi Writer Taslima Nasreen On Pahalgam Attack Terrorism Stay So Long As Islamनई…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Monday (5 May…
नई दिल्ली15 मिनट पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर सैमसंग से जुड़ी रही। सैमसंग ने 520…
लेडी डॉक्टर भावना की मां गायत्री देवी। राजस्थान की लेडी डॉक्टर भावना यादव की हिसार…
6 मिनट पहलेलेखक: गौरव तिवारीकॉपी लिंककभी गुस्से के कारण चेहरा लाल हुआ है? क्या खुशी…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Knowledge, Experience, Blessings Of Guru And Our Conduct…