India Cuts Water Supply To Pakistan: चेनाब दरिया पर बना डैम बंद, सिंधु जल संधि तोड़ने के 10 दिन बाद भारत का वाटर अटैक!

Last Updated:

India Cuts Water Supply To Pakistan: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच भारत ने चेनाब दरिया का डैम बंद कर दिया है, जिससे पाकिस्तान के पंजाब में पानी की कमी हो सकती है. उधर अरब सागर में भारतीय नौसेना गोले-बारूद बरसा रही…और पढ़ें

जम्मू में बारिश दिनों में चेनाब का रौद्र रूप.

हाइलाइट्स

  • भारत ने चेनाब दरिया का डैम बंद किया.
  • पाकिस्तान के पंजाब में पानी की कमी हो सकती है.
  • दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है.

India Cuts Water Supply To Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत लगातार पाकिस्तान पर नकेल कसते जा रहे हैं. इस तरफ दोनों देशों की सेना आमने-सामने हैं. भारत सरकार ने अपनी सेना को खुली छूट दे दी है. इसके साथ ही अन्य मोर्चों पर भी कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में भारत ने चेनाब दरिया का डैम बंद कर दिया है. भारत सरकार ने सिंधु जल संधि तोड़ने के करीब 10 दिनों के भीतर यह कदम उठाया है. इससे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत को चेनाब नदी से मिलने वाले पानी में भारी कटौती हो सकती है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने चेनाब पर बने बगलिहार डैम के फाटक को बंद कर दिया है. इससे पाकिस्तान की तरफ जाने वाले चेनाब के पानी में भारी कमी आ गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चेनाब पर बगलिहार डैम को रन ऑफ द रिवर हाईड्रो पावर प्लांट के बनाया गया था. यानी इस डैम से पानी के बहाव को अभी तक रोका नहीं जा रहा था. पानी के बहाव को बाधित किए बिना बिजली पैदा की जा रही थी. संधि जल संधि के तहत जिन छह नदियों का जिक्र है उसमें चेनाब भी शामिल है. यह पश्चिमी नदी है और संधि के मुताबिक इस नदी के पानी का इस्तेमाल भारत पन बिजली उत्पादन के लिए कर सकता है.

पाकिस्तान के पंजाब में आएगा सूखा
अधिकारियों का कहना है कि इस डैम के फाटक बंद किए जाने से पाकिस्तान के पंजाब इलाके में पानी की भारी किल्लत पैदा हो सकती है. इस नदी के पानी से ही पाकिस्तान के पंजाब में खेतों की सिंचाई होती है. इसी तरह झेलम नदी पर बने किशनगंगा बांध पर भी ऐसे ही कदम उठाने की तैयारी हो रही है. भारत ने हमले के चंद दिनों के भीतर इस संधि से बाहर निकलने की घोषणा की थी. यह संधि 1960 के दशक में वर्ल्ड बैंक की पहल पर हुई थी. संधि के मुताबिक सिंधु की छह सहायक नदियों में से तीन का पानी भारत और तीन का पानी पाकिस्तान को मिला था. पश्चिम नदियों का पानी पाकिस्तान को मिलता था. इस संधि को लेकर भारत में लंबे समय से सवाल उठाए जाते रहे हैं. एक बड़ा वर्ग मानता है कि तत्कालीन पीएम दिवंगत जवाहरलाल नेहरू में इस संधि में दरियादिली दिखाई और पाकिस्तानी को बहुत ज्यादा पानी दे दिया.

चरम पर तनाव
इस बीच दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. अरब सागर में भारतीय नौसेना जबर्दस्त युद्धाभ्यास कर रही है. वहीं. पाकिस्तान इस तनाव की घड़ी में आतंकवादी सरगनाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय भारत को उकसाने वाले कदम उठा रहा है. शनिवार को पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल अब्दाली का परीक्षण किया. जानकार बता रहे हैं कि इस मिसाइल की रेंज 450 किमी है. लेकिन, भारत के पास इस श्रेणी में इससे कहीं कई गुना बेहतर और लंबी दूरी तक मार करने वाली मिसाइल अग्नि है.

homenation

चेनाब पर बना डैम बंद, सिंधु जल संधि तोड़ने के 10 दिन बाद भारत का वाटर अटैक!

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

who is mitchell owen became glenn maxwell replacement in punjab kings for ipl 2025 know his t20 stats

Mitchell Owen IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट…

46 minutes ago

दीपिका कक्कड़ की ‘सासु मां’ कर चुकी रुपाली गांगुली के ‘पति’ के साथ रोमांस

Last Updated:May 04, 2025, 13:48 ISTजयति भाटिया ने ससुराल सिमर का और हीरामंडी जैसी वेब…

50 minutes ago

health tips watermelon seeds benefits uses in hindi

Watermelon Seeds Benefits: गर्मियों में तरबूज खाना तो हर किसी को पसंद होता है. रस…

52 minutes ago