लहसुन वाला दूध बनाने का तरीका
लहसुन वाला दूध बनाकर पीने से सबसे पहले लहसुन को छिलकर इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अब दूध को उबालें. इसके बाद इसमें कटे हुए लहसुन डाल दें. थोड़ी देर बाद इसमें हल्दी डालें. फिर मिश्री डालकर उबालें. जब दूध अच्छी तरह से उबल जाए, तो इसे ठंडा करके पी जाएं. इससे आपके शरीर को काफी लाभ होगा.
लहसुन वाला दूध पीने से दूर होंगी ये बीमारी
माइग्रेन: एक्सपर्ट के मुताबिक, लहसुन वाला दूध माइग्रेन दर्द में काफी फायदेमंद है. बता दें कि, माइग्रेन में अचानक से सिर में तेज दर्द होता है. यह दर्द बहुत ही असहनीय होता है. इस दूध को पीने से आपको माइग्रेस के दर्द से जल्द से जल्द राहत मिल सकती है. हालांकि, इसके सेवन से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूरी है.
कब्ज: कब्ज की परेशानी होने पर लहसुन वाला दूध काफी फायदेमंद हो सकता है. बता दें कि, दूध और लहसुन दोनों ही मल को कोमल करता है, जिससे मल त्यागने में आसानी होती है. ऐसे में यदि किसी को कब्ज और बवासीर की परेशानी है तो यह दूध अधिक फायदेमंद हो सकता है.
कोलेस्ट्रॉल: दूध और लहसुन का मिश्रण कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकता है. यह मिश्रण शरीर में जमे कोलेस्ट्रॉल को कम करता है, जिससे हाई कोलेस्ट्रॉल की परेशानी दूर होती है. इसके अलावा यह मिश्रण दिल से जुड़ी बीमारी होने का खतरा कम करता है.
अपच: दूध और लहसुन का सेवन करने से अपच जैसे- गैस, बदहमजी, पेट फूलना जैसी परेशानी को दूर क सकता है. खासतौर पर अगर आप रात में सोने से पहले एक गिलास लहसुन का दूध पीते हैं, तो आपको पेट से जुड़ी समस्या होने की संभावना कम हो सकती है.
इम्यूनिटी: दूध और लहसुन का सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट हो सकती है. अगर आप इसमें थोड़ी सी हल्दी मिक्स करते हैं, तो यह आपके लिए और अधिक फायदेमंद हो सकती है. दूध और लहसुन एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने में लाभकारी है.
जोड़ों का दर्द: दूध में दर्द को अवशोषित करने का गुण होता है. वहीं, लहसुन एंटी-इंफ्लेमेटरी और दर्द निवारक गुणों से भरपूर होता है. इन दोनों का मिश्रण नियमित रूप से पीने से जोड़ों में दर्द से राहत दिलाने में आपकी मदद कर सकता है.
अपडेटेड May 4th 2025, 23:09 IST Maa Tulsi Names for Girls in Hindi: यदि आप…
Last Updated:May 04, 2025, 22:48 ISTDhanush makes surprise entry at AR Rahman's Mumbai concert: ऑस्कर…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 4 2025 10:38PMरियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के…
Riyan Parag 5 Sixes In 1 Over: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कोलकाता…
Last Updated:May 04, 2025, 22:29 ISTअपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों ने 5 साल में…
साड़ी के साथ पेयर करें दीपिका पादुकोण के ये ब्लाउज डिजाइंस, शादी-पार्टी में दिखेंगी सबसे…