विदेशी निवेशकों (FII) ने अप्रैल में भारतीय शेयर बाजारों में 4,223 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इस खरीदारी के साथ विदेशी निवेशक 2025 में पहली बार नेट बायर्स बने हैं। इससे पहले साल के शुरूआती तीन महीनों में FII ने 1.4 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली की थी।
FII ने पहले दो महीनों जनवरी और फरवरी में FII ने 78,027 और 34,574 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे थे। मार्च में 3,973 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई थी। वहीं अप्रैल के दो कारोबारी हफ्तों में FII ने 25,897 करोड़ रुपए की खरीदारी का रिकार्ड बनाया था।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप की नई टैरिफ नीति से बाजार में अनिश्चिता, वैश्विक मंदी, भारतीय शेयरों की हाई वैल्यूएशन और कॉरपोरेट इनकम में ग्रोथ को लेकर चिंताओं के कारण FII लगातार पैसे निकाल रहे थे।
शुक्रवार को FII ने ₹2,769 करोड़ के शेयर्स खरीदे
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को FII नेट बायर्स बने रहे। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी DII भी नेट बायर्स बने रहे। प्रोविजनल डेटा के अनुसार, 2 मई को FII ने 2,769.81 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे, जबकि DII ने 3,290.49 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं।
ट्रेडिंग सेशन के दौरान, DIIs ने 13,906.16 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और 10,615.67 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। वहीं FII ने 18,130.19 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और 15,360.38 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।
कैटेगिरी | बाय वैल्यू | सेल वैल्यू | नेट वैल्यू |
DII | 13,906.16 | 10,615.67 | 3,290.49 |
FII/FPI | 18,130.19 | 15,360.38 | 2,769.81 |
नोट – आकड़ें करोड़ रुपए में हैं (2 मई, शुक्रवार), सोर्स- NSE
टैरिफ पर 90 दिनों की रोक के बाद हुई खरीदारी
यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की 90 दिनों की अस्थायी टैरिफ राहत से भारत-अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) की चर्चाओं को गति मिलने की उम्मीद है। इन फैसलों के चलते FII ने पिछले 2 कारोबारी हफ्तों में 25,897 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
शुरूआती महीनों में हाई वैल्यूएशन की वजह से बिकवाली हुई
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, 2025 के शुरूआती महीनों में भारत में हाई वैल्यूएशन की वजह से FII बिकवाली कर रहे थे। वे अपना पैसा चीन के शेयरों में लगा रहे थे, जहां वैल्यूएशन कम है। इतना ही नहीं FII फाइनेंशियल सर्विसेज में बड़े पैमाने पर बिकवाली कर रहे हैं, जबकि यह सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इसकी वैल्यूएशन आकर्षक है।
2 मई को बाजार में 260 पॉइंट चढ़ा सेंसेक्स
शेयर बाजार में शुक्रवार, 2 मई को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर 80,502 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 12 अंक की तेजी रही, ये 24,347 के स्तर पर बंद हुआ।
अपडेटेड May 4th 2025, 23:09 IST Maa Tulsi Names for Girls in Hindi: यदि आप…
Last Updated:May 04, 2025, 22:48 ISTDhanush makes surprise entry at AR Rahman's Mumbai concert: ऑस्कर…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 4 2025 10:38PMरियान पराग ने कोलकाता नाइट राइडर्स के…
Riyan Parag 5 Sixes In 1 Over: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने कोलकाता…
Last Updated:May 04, 2025, 22:29 ISTअपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों ने 5 साल में…
साड़ी के साथ पेयर करें दीपिका पादुकोण के ये ब्लाउज डिजाइंस, शादी-पार्टी में दिखेंगी सबसे…