CSK vs RCB MS Dhoni | VIrat Kohli | हार के लिए धोनी ने खुद को जिम्मेदार ठहराया: बोले- मुझे कुछ और शॉट लगाने चाहिए थे; RCB ने CSK को 2 रन से हराया

स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 52वें मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हरा दिया। CSK के कप्तान एमएस धोनी ने इस हार के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया।

धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ‘जब मैं बैटिंग करने गया तो मुझे लगता है कि मुझे शायद कुछ और शॉट लगाने चाहिए थे, इससे दबाव कम हो जाता। इसलिए मैं इसके लिए जिम्मेदारी लेता हूं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘रोमारियो शेफर्ड ने डेथ ओवर में उम्दा बल्लेबाजी की, हम हर तरह का प्रयास कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद वो हर गेंद पर शॉट्स लगा रहे थे। हमें गेंदबाजी में यॉर्कर को सटीक लेंथ पर डालने का अभ्यास करना होगा।’

चेन्नई 2 रन से हारी

धोनी ने 5वें विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ 18 बॉल पर 29 रन की साझेदारी की थी।

RCB के खिलाफ CSK को आखिरी तीन ओवरों में 35 रन और आखिरी ओवर में 15 रन बनाने थे। जो चेन्नई नहीं बना सकी और 2 रन से हार गई। धोनी 17वें ओवर में रवींद्र जडेजा के साथ बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 19वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन आखिरी ओवर में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंद पर LBW आउट हो गए। इसके बाद CSK को अंतिम तीन गेंदों पर 13 रन की जरूरत थी। टीम के इम्पैक्ट प्लेयर शिवम दुबे ने अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

बेंगलुरु की लगातार चौथी जीत चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन बनाए। 214 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन ही बना सकी। रवींद्र जडेजा 45 बॉल पर 77 रन बनाकर नाबाद लौटे। जबकि आयुष म्हात्रे ने 48 बॉल पर 94 रनों की पारी खेली। लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट हासिल किया।

इससे पहले, बेंगलुरु की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंद पर सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई। उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए। विराट कोहली ने 62 रन और जैकब बेथेल ने 55 रन की पारियां खेलीं। मथीशा पथिराना ने 3 विकेट हासिल किए। बेंगलुरु 16 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई। यह टीम की लगातार चौथी जीत है।

खबरें और भी हैं…

Source link

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs

Recent Posts

India-Pakistan के बीच बंद हुआ Trade, दुश्मन देश को करोड़ो का नुकसान | Paisa Live

<article class="text-token-text-primary w-full" dir="auto" data-testid="conversation-turn-1224" data-scroll-anchor="true"> <div class="text-base my-auto mx-auto py-5 [--thread-content-margin:--spacing(4)] @[37rem]:[--thread-content-margin:--spacing(6)] @[72rem]:[--thread-content-margin:--spacing(16)] px-(--thread-content-margin)">…

19 minutes ago

Malaika Arora diet fitness workout routine Follow for curvy figure See details here

दरअसल मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. जहां वो कई बार अपनी…

28 minutes ago