Andre Russell is about to retire IPL Varun Chakraborty made a big disclosure on retirement; know what he said

Andre Russell Retirement: आईपीएल 2025 में तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल का बल्ला नहीं चल रहा था. एक बात यह भी थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स में इस सीजन रसेल को ज्यादा गेंद खेलने का मौका नहीं मिल रहा था. ऐसे में चर्चा होने लगी थी कि आईपीएल 2025 आंद्रे रसेल का आखिरी सीजन होगा. पर रविवार को राजस्थान के खिलाफ रसेल का बल्ला चला. इस मैच के बाद उनके साथ खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने उनके संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया. 

आलोचनाओं से घिरे वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने रविवार को मैच जिताई पारी खेलकर आलोचकों को चुप करा दिया. मैच के बाद उनके साथी खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि अनुभवी ऑलराउंडर छह साल और आईपीएल में खेलना चाहते हैं.

हाल ही में 37 साल के हुए आंद्रे रसेल इस सीजन में अपनी खराब फॉर्म के कारण आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे. कहा जाने लगा था कि यह रसेल का आखिरी सीजन होगा. इसके बाद वह रिलीज कर दिए जाएंगे और फिर आईपीएल नीलामी में उन्हें कोई नहीं खरीदेगा.

राजस्थान के खिलाफ मैच से पहले तक आईपीएल 2025 की सात पारियों में 10.28 की औसत से सिर्फ 72 रन बनाने के बाद टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे थे. हालांकि रविवार को वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 25 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाकर सभी को चुप करा दिया, जिससे केकेआर को ईडन गार्डन्स में जीत के लिए जरूरी मुकाबले में चार विकेट पर 206 रन का स्कोर बनाने में मदद मिली. 

मेजबान टीम ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. वरुण चक्रवर्ती ने मैच के बाद मीडिया से बातचीत में रसेल के बारे में कहा, “जहां तक ​​मैंने उनसे बात की है, वह अब भी आईपीएल के दो तीन और चक्र खेलना चाहते हैं जो आसानी से छह साल और हैं.” बता दें कि एक चक्र में मेगा नीलामी के बीच तीन सीजन होते हैं.

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts