हाइलाइट्स
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स को अपने स्टार आंद्रे रसेल से जिस पारी का इंतजार था वो रविवार को खत्म हुआ. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में जहां टीम के बल्लेबाजों को एक एक रन बनाना मुश्किल हो रहा था वहां आकर महज 22 बॉल पर 6 छक्के की मदद से इस विस्फोटक खिलाड़ी ने फिफ्टी ठोक दी. इस तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता ने 4 विकेट पर 206 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
कोलकाता नाइटराइडर्स के खूंखार ऑलराउंडर का बल्ला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में जमकर चला. टॉस हारने के बाद टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी पावर प्ले में 1 विकेट गंवाकर 56 रन जोड़े. 12वां ओवर खत्म होने से पहले टीम ने 100 रन बनाए. मुकाबला धीमे धीमे आगे बढ़ रहा था. कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर आंद्रे रसेल को प्रेमोशन देकर बल्लेबाजी करने भेजा गया. यह दांव टीम का फिट बैठै और उन्होंने ऐसी धुंआधारी खेली जिसने टीम को 200 रन पार पहुंचाय दिया.
जमकर चला आंद्रे रसेल का बल्ला
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आंद्रे रसेल का वही पुराना अंदाज नजर आया जो फैंस देखना चाहते थे. 228 की स्ट्राइक रेट से इस बैटर ने 25 बॉल पर 57 रन बना डाले. इस पारी में 6 आसमानी छक्के मारे और चार चौका जमाया. 18 वां ओवर करने आए महीष तीक्ष्णा को रसेल ने आखिरी तीन गेंद पर लगातार छक्के मारे. 22 बॉल पर 6 छक्के और 3 चौके लगाते हुए रसेल ने अपनी फिफ्टी पूरी की.
रिंकू सिंह का कैमियो
कोलकाता के लिए ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज ने 35 रन बनाए जबकि अंगक्रिश रघुवंशी ने 44 रन की पारी खेली. कप्तान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 30 रन निकले. आंद्रे रसेल ने आकर टीम की रन गति बढ़ाई और आखिरी में रिंकू सिंह ने 6 बॉल पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 19 रन की पारी खेल टीम को 206 रन तक पहुंचाया.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अब 4G और 5G की होड़ में पूरी ताकत से शामिल…
Last Updated:May 04, 2025, 21:27 ISTबाबिल खान ने बॉलीवुड के स्याह पहलुओं पर दुख जताते…
Virat Kohli Like Avneet Kaur Post: विराट कोहली के एक लाइक ने सोशल मीडिया पर…
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के हालिया विवादित बयान ने भारतीय राजनीति…
सोचिए, आपके घर की दीवार पर एक विशाल मधुमक्खी का छत्ता हो, जिसमें हजारों भिनभिनाती…
<p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुर्शिदाबाद जिले में हाल में…