नई दिल्ली: दिल्ली से इजरायल की राजधानी तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को अबू धाबी डायवर्ट किया गया है। यह फैसला तेलअवीव बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल अटैक के बाद लिया गया। यमन के हूती विद्रोहियों ने बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल अटैक किया। मिसाइल अटैक के कारण धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया और यात्रियों में दहशत फैल गई। इसके बाद कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। इनमें एयर इंडिया की फ्लाइट AI139 भी शामिल है।
एयर इंडिया की ओर से इस संबंध में एक बयान भी जारी किया गया। बयान में कहा गया कि 3 मई 2025 को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI139 को आज सुबह बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद अबू धाबी की ओर डायवर्ट कर दिया गया। इस फ्लाइट की अबू धाबी में नॉर्मल लैडिंग हुई है और जल्द ही दिल्ली वापस लौटेगी।
बयान में तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट्स को सस्पेंड करने का फैसला लिया गया। बयान में कहा गया-हम अपने यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तेल अवीव से आने-जाने वाली उड़ानें 6 मई 2025 तक तत्काल प्रभाव से निलंबित रहेंगी। ग्राउंड पर हमारा स्टाफ ग्राहकों की सहायता कर रहा है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने में मदद कर रहा है।
दरअसल, यमन के ईरान समर्थित विद्रोहियों द्वारा रविवार को दागी गई मिसाइल के कारण इजराइल के मुख्य इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेन गुरियन पर उड़ानें करी एक घंटे तक बाधित रहीं। यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा दागी मिसाइल के कारण धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया और यात्रियों में दहशत फैल गई। हूती विद्रोही गाजा में युद्ध के दौरान फलस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए इजराइल पर हमला कर रहे हैं।
बेन-गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला शीर्ष इजराइली कैबिनेट मंत्रियों द्वारा गाजा पट्टी में देश के सैन्य अभियानों को तेज करने के बारे में मतदान करने से कुछ घंटे पहले हुआ। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच सेना ने गाजा में व्यापक अभियान की संभावना के मद्देनजर हजारों आरक्षित सैनिकों को बुलाना शुरू कर दिया है। हूती विद्रोहियों द्वारा रविवार को दागी गई मिसाइल के कारण इजराइल के कई हिस्सों में हवाई हमले के सायरन बजने लगे।
इजराइली मीडिया द्वारा प्रसारित तस्वीरों अनुसार, हवाई अड्डे पर धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। तस्वीरों में दिख रहा है कि यात्री दहशत में चिल्ला रहे हैं और छिपने के लिए भाग रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हमले के बाद हवाई, सड़क और रेल यातायात रोक दिया गया। इजराइल हवाई अड्डा प्राधिकरण ने बताया कि करीब एक घंटे बाद यातायात फिर से शुरू हो गया। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने हवाई अड्डे पर हमले का बदला लेने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा, ‘‘जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उसे सात गुना नुकसान पहुंचाएंगे।’’
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
NEET UG 2025 Exam: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2025 रविवार…
India Action Against Pakistan: जम्मू-कश्मीर की वादियों में अपने कुछ यादगार पल बिताने गए टूरिस्टों…
स्पोर्ट्स डेस्क44 मिनट पहलेकॉपी लिंकलिट्टन दास 4 टी-20 में बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं।लिट्टन…
Image Source : GETTY ध्रुव जुरेल और वानिंदु हसरंगा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ राजस्थान…
Hindi NewsNationalBreaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskar13 मिनट पहलेकॉपी लिंकजम्मू-कश्मीर…
Image Source : SOIAL रात में सोने से पहले चेहरे पर लगा लें यह एक…