हाइलाइट्स
नई दिल्ली. चेन्नई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 मई को सिर्फ 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने धोनी के खलील अहमद को ओवर देने वाले फैसले को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा है कि एमएस धोनी खलील अहमद की जगह अंशुल कंबोज या रवींद्र जडेजा को गेंद सौंप सकते थे.
क्रिकबज पर बात करते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा, “रणनीतिक रूप स मुझे नहीं पता कि क्या कोई बड़ा अंतर हो सकता था. उन्होंने पहले दो ओवरों में लगभग 32 रन दिए थे. इसके बावजूद धोनी का खलील को वापस बुलाना जोखिम भरा था. जबकि शायद वह कंबोज के पास जा सकते थे. नूर ने जिस तरह से गेंदबाजी की थी उसे देखते हुए जडेजा को एक ओवर और देना चाहिए था.”
पति IPL में उड़ाता है छक्के पर छक्का, वाइफ मॉडलिंग में ढाती है कहर, डालती है बोल्ड तस्वीरें
एडम गिलक्रिस्ट ने आगे कहा,” महेंद्र सिंह धोनी कभी भी उत्साहित नहीं होते. वह ऐसा नहीं दिखाते कि मैं परेशान हूं. क्या अभी भी उनका दिमाग उसी चतुराई के साथ काम कर रहा है जैसा पहले करता था. यहां तक कि महेंद्र सिंह धोनी ने फुल टॉस को भी मिस किया. जिसे वह कभी भी नहीं छोड़ा करते थे.” बता दें कि धोनी ने इस मुकाबले में 8 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 12 रन बनाए.
चेन्नई सुपर किंग्स अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. हालांकि, उन्हें अभी 3 मुकाबले और खेलने हैं. 7 मई को उनका मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होना है. 12 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तो वहीं, गुजरात टाइटंस से 18 मई को भिड़ेगी. देखना दिलचस्प होगा कि इन सभी मुकाबलों में सीएसके की टीम कैसा परफॉर्म करती है.
Last Updated:May 04, 2025, 17:28 ISTआंद्रे रसेल की तूफानी पारी ने कोलकाता नाइटराइडर्स को राजस्थान…
बॉस्टन, अमेरिका9 मिनट पहलेकॉपी लिंकअमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी…
तेल अवीव10 मिनट पहलेकॉपी लिंकजिस वक्त इजराइल पर हमला हुआ, एअर इंडिया की फ्लाइट जॉर्डन…
जन्नत जुबैर इन दिनों वेकेशन पर हैं. जहां एक्ट्रेस नदी में जलपरी बनकर अपने हुस्न…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 4 2025 4:43PMवहीं अब ग्लेन मैक्सवेल की जगह टीम…
Image Source : PTI नितीश राणा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए Rajasthan…