श्रीलंका ने किया बड़ा उलटफेर, भारत को आखिरी ओवर में दी मात, 7 साल बाद हुआ ऐसा

Image Source : BCCI/X
IND vs SL

श्रीलंका में इस वक्त वनडे ट्राई सीरीज खेली जा रही है, जिसमें श्रीलंका के अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका ही महिला टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस सीरीज के चौथे मैच में भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से मात दी है। यह श्रीलंका की दूसरी जीत थी, इसके साथ ही मेजबान ने फाइनल के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर ली है। कोलंबो में खेले गए मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 275/9 का स्कोर बनाया, जवाब में श्रीलंका की टीम ने 49.1 ओवर में ही 278/7 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। वनडे में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ सात साल में पहली जीत दर्ज की।

ऋचा घोष ने भारत के लिए लगाया शानदार अर्धशतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। पहले विकेट के लिए प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़े। मंधाना ने 18 रन बनाए और वह 10वें ओवर में आउट हुई। शानदार फॉर्म में चल रहीं प्रतिका रावल अर्धशतक लगाने से चूक गई। उन्होंने 39 गेंदों में 35 रन बनाए। वहीं हरलीन देओल के बल्ले से 29 रन आए। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 30 रन बनाकर आउट हो गई।

जेमिमा रोड्रिग्स को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन इसे वह बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाई। उन्होंने 46 गेंदों में 37 रन बनाए। हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की। वह भारत के लिए टॉप रन स्कोरर रहीं। उन्होंने अर्धशतक लगाते हुए 48 गेंदों में 58 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। दीप्ति शर्मा ने 24 और काशवी गौतम ने 17 रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में सुगंदिका कुमारी और चमारी अट्टापट्टू ने तीन-तीन विकेट लिए।

श्रीलंका के बल्लेबाजों ने दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 30 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा जब हसिनी परेरा 22 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके आउट होने के बाद विषमी गुणारत्ने और हर्षिता समरविक्रमा की जोड़ी ने टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। गुणारत्ने ने 33 रनों का योगदान दिया। वहीं हर्षिता ने अर्धशतक लगाया और वह 53 रन बनाकर आउट हुई। कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने भी 23 रनों का योगदान दिया। वहीं कविशा दिल्हारी ने 35 रन बनाए।

एक समय ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका इस मैच में बहुत पीछे है। लेकिन नीलाक्षी सिल्वा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। वह 56 रन बनाकर आउट हुई। आखिरी में अनुष्का संजीवनी (23*) और सुगंदिका कुमारी (19*) ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकी।

यह भी पढ़ें

इस तरह से जीता हुआ मैच एक रन से हारी राजस्थान की टीम, जानें आखिरी ओवर की हर गेंद का रोमांच

IPL में पहली बार किसी विदेशी ने छुआ ऐसा मुकाम, बड़े-बड़े खिलाड़ी नहीं बना पाए ये कीर्तिमान

Latest Cricket News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

IPL PBKS vs LSG Moments Pant Bat Slip Shreyas Wicket vs Spinner | पंत के हाथ से बैट छूटा, उसी पर कैच हुए: PBKS ने धर्मशाला में अपना बेस्ट स्कोर बनाया, पूरन ने कैच छोड़ा

धर्मशाला15 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL के 54वें मैच में रविवार को पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स…

40 minutes ago

गाने में अमिताभ बच्चन संग की हद पार, रोमांस हिट के बाद खूब रोईं स्मिता पाटिल

Last Updated:May 05, 2025, 04:14 ISTस्मिता पाटिल, 80s की मशहूर एक्ट्रेस, ने 'नमक हलाल' में…

55 minutes ago