आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अब तक काफी शानदार खेल दिखाते हुए नजर आई है, जिसमें वह प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदारों में से एक है। पंजाब किंग्स को सीजन के बीच में एक बड़ा झटका उनके स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल के रूप में लगा था जो चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए थे जिसके बाद अब फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान कर दिया है, जो ऑस्ट्रेलिया के ही ऑलराउंडर खिलाड़ी मिच ओवेन से है।
पंजाब किंग्स टीम की स्क्वाड के नए खिलाड़ी मिच ओवन को लेकर बात की जाए तो वह अभी सिर्फ 23 साल के हैं। ओवन बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी टीम के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। अभी ओवन पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी की तरफ से खेल रहे हैं। जिसमें वह टीम के लिए उनका सीजन खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स की स्क्वाड का हिस्सा बनेंगे। मिच ओवन को पंजाब किंग्स ने 3 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। मिच ओवन ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। वहीं उनका टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 34 मैचों में 25.84 के औसत से जहां 646 रन बनाएं हैं जिसमें 2 शतकीय पारी भी शामिल है। इसके अलावा मिच के नाम टी20 क्रिकेट 10 विकेट भी दर्ज हैं।
इस सीजन पंजाब किंग्स ने अपने खेल से सभी को काफी प्रभावित किया है, जिसमें वह अभी प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है। पंजाब किंग्स ने 10 मैच खेले हैं और इसमें से उन्हें 6 में जहां जीत हासिल हुई है तो वहीं 3 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। पंजाब किंग्स को अपने बाकी बचे 4 मैचों में इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखने का प्रयास करना होगा ताकि लीग स्टेज खत्म होने के बाद टॉप-2 पर खत्म किया जा सके। पंजाब किंग्स को अपने अगले चार मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का सामना करना है।
ये भी पढ़ें
अजिंक्य रहाणे के निशाने पर क्रिस गेल का रिकॉर्ड, IPL में हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम
विराट कोहली ने चकनाचूर किया वॉर्नर का बहुत बड़ा कीर्तिमान, IPL में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
6 मिनट पहलेलेखक: गौरव तिवारीकॉपी लिंककभी गुस्से के कारण चेहरा लाल हुआ है? क्या खुशी…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Knowledge, Experience, Blessings Of Guru And Our Conduct…
धर्मशाला15 मिनट पहलेकॉपी लिंकIPL के 54वें मैच में रविवार को पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स…
Last Updated:May 05, 2025, 04:14 ISTस्मिता पाटिल, 80s की मशहूर एक्ट्रेस, ने 'नमक हलाल' में…
Hindi NewsNationalKashmir Pahalgam Attack PM Modi | Shiv Sena MP Milind Deora On Uddhav Thackeray…
श्रीनगर37 मिनट पहलेकॉपी लिंकइम्तियाज नाले में कूदते और बहते दिख रहा है।जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले…