आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और पेट पकड़कर हंस भी रहे हैं. वीडियो अफगानिस्तान के एक ड्राइविंग टेस्ट का है, लेकिन ऐसा टेस्ट शायद आपने कभी देखा या सोचा भी नहीं होगा. जहां दुनिया के दूसरे देशों में लोग घंटों लाइन में लगते हैं, नियम याद करते हैं, कई बार फेल भी हो जाते हैं तो वहीं अफगानिस्तान में ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए न तो स्टियरिंग घुमाना पड़ता है, न ब्रेक मारना होता है. बस गियर और क्लच की जगह बता दो, लाइसेंस मिल जाएगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स वाहन इंस्पेक्टर के सामने चेयर पर बैठा है. इंस्पेक्टर उससे पूछता है..”क्लच कहां है?” तो वो हाथ से नीचे की ओर इशारा करता है और फिर पैर से उसे हवा में दबाकर भी दिखाता है. फिर पूछा जाता है. “गियर कहां है?” तो वो शख्स हवा में गियर शिफ्ट करने का इशारा करता है. बस फिर क्या, इंस्पेक्टर कहता है…”माशाल्लाह, पास हो गए.” न कोई गाड़ी चलाना, न ट्रैफिक नियम बताना यहां तो बस इशारे ही काफी हैं अफगानिस्तान में ड्राइवर बनने के लिए.
आपको बता दें कि भारत समेत दूसरे देशों में भले ही सड़कों पर यातायात नियमों की पालना उतनी न होती हो लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कई सारे पापड़ बेलने पड़ते हैं. पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए कंप्यूटर पर टेस्ट देना होता है इसके बाद आपके पक्के लाइसेंस टेस्ट के लिए तारीख दी जाती है. यहां आपको आकर वाहन चलाकर दिखाना होता है, वो भी पूरे नियमों के साथ. अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाए तो फौरन लाइसेंस के लिए आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर…वीडियो देख कांप जाएगी रूह
वीडियो को funny.halal.meme नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…ऐसा ही अजरबैजान में भी होता है. एक और यूजर ने लिखा…ऐसा टेस्ट मेरे शहर में होता तो पूरी कॉलोनी को लाइसेंस मिल जाता. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इस तरह बिना प्रैक्टिकल टेस्ट के लाइसेंस देना बहुत खतरनाक हो सकता है.
यह भी पढ़ें: ‘सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा…’, दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
9 मिनट पहलेकॉपी लिंकजम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्रालय ने…
Image Source : PTI सरजाल आतंकी कैंप में भारत का हमला नई दिल्ली: पाकिस्तान और…
PBKS vs MI Match Venue Changed IPL 2025: भारतीय सेना ने पाकिस्तान और POK में…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 7 2025 4:40PM इंडियन आर्मी ने आतंक के खिलाफ…
Image Source : PTI दिल्ली में आज शाम होनी है मॉक ड्रिल भारत ने ऑपरेशन…
Operation Sindoor: भारतीय सेना ने आज 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे…