Categories: मनोरंजन

‘पंचायत’ कैसे बनी भारत की नंबर 1 सीरीज? डायरेक्टर ने बताई वजह- ‘शो ने सालों से…’

Last Updated:

वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 4’ के टीजर ने लोगों को रोमांचित कर दिया है. सीरीज के कलाकारों और डायरेक्टर ने एक चर्चा के दौरान बताया कि ‘पंचायत’ कैसे भारत की नंबर वन सीरीज बनी है. शो की क्रिएटिव जर्नी पर जितेंद्र कुमार…और पढ़ें

‘पंचायत सीजन 4’ 2 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होगी.

हाइलाइट्स

  • ‘पंचायत 4’ का टीजर दर्शकों को रोमांचित कर रहा है.
  • गांव की सादगी और असली भावनाएं शो को खास बनाती हैं.
  • पुरानी कास्ट के साथ ‘पंचायत 4’ में एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलेगा.

नई दिल्ली: प्राइम वीडियो ने वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 की पहली झलक पेश की, जिसे वेव्स समिट के ओपनिंग सेरेमनी में लॉन्च किया गया. टीजर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता जगा दी है. ‘द मेकिंग ऑफ पंचायत – ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग’ पर एक दिलचस्प पैनल डिस्कशन ने दर्शकों को शो की क्रिएटिव जर्नी के पीछे की झलक दिखाई. सीरीज से जुड़ी शख्सियतों ने बताया कि कैसे पंचायत जैसी सीरीज दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई और भारत की नंबर 1 सीरीज बनकर उभरी.

चर्चा में पंचायत के लीड कलाकार जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और सुनीता राजवार के साथ डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार मौजूद रहे. बातचीत को प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने होस्ट किया. इस दौरान सभी ने बताया कि कैसे गांव की सादगी, असली भावनाएं और जमीन से जुड़ी कहानियां पंचायत को खास बनाती हैं.

बातचीत में खुले कई राज
प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने कहा, ‘हमें खुशी है कि हमें WAVES जैसे खास इवेंट में ‘पंचायत’ के नए सीजन का फर्स्ट लुक टीजर दिखाने और पूरी टीम के साथ एक शानदार पैनल डिस्कशन करने का मौका मिला. ‘पंचायत’ के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने कहा, ‘पंचायत भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक है. इस शो ने सालों से गांव की जिंदगी को दिल से दिखाया है—जहां अपनापन है, कुछ चुनौतियां हैं और जज्बा भी.’ डायरेक्टर ने सीरीज के नंबर 1 बनने की वजह बताते हुए कहा, ‘अब जब हम सीजन 4 की ओर बढ़ रहे हैं, तो वही असलीपन और सरलता साथ लेकर चल रहे हैं.’

‘पंचायत सीजन 4’ की रिलीज को लेकर रोमांचित हैं फैंस

दर्शकों के प्यार के लिए जताया आभार
दीपक कुमार मिश्रा ने आगे कहा, ‘WAVES जैसे बड़े मंच पर सीजन का एक छोटा झलक दिखाना और टीम के साथ चर्चा करना वाकई बहुत अच्छा अनुभव रहा. हमारे दर्शकों का प्यार ही है जिसने पंचायत को इतना ऊपर पहुंचाया और साबित किया कि यह कहानी सिर्फ एक गांव की नहीं, बल्कि दुनिया भर के लोगों के दिलों से जुड़ी हुई है.’

एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज
सीरीज ‘पंचायत’ के नए सीजन में वही पुरानी पसंदीदा कास्ट वापसी कर रही है, जिसमें जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा का नाम शामिल है. जैसे-जैसे ‘पंचायत सीजन 4’ की रिलीज नजदीक आ रही है, दर्शक फिर से उम्मीद कर सकते हैं कि एक और दिल को छू लेने वाला चैप्टर आ रहा है, जहां होगा हंसी-मजाक, दोस्ती और गांव की सादगी भरी खूबसूरती.

homeentertainment

‘पंचायत’ कैसे बनी भारत की नंबर 1 सीरीज? डायरेक्टर ने बताई वजह

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

pahalgam attack sharif says pakistan response to indian provocation was calibrated

प्रतिरूप फोटो ANI“पहलगाम हमले के बाद भारत की भड़काऊ कार्रवाई के बावजूद, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया…

32 minutes ago

Market Outlook : यूएस फेड मीटिंग और एफआईआई का रुख तय करेगा शेयर बाजार की चाल

नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता काफी अहम होने वाला है.…

38 minutes ago

नीट परीक्षार्थी ने परीक्षा से एक दिन पहले कोटा में की आत्महत्या

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की एक परीक्षार्थी ने रविवार को होने वाली इस…

44 minutes ago