हाइलाइट्स
नई दिल्ली: प्राइम वीडियो ने वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 की पहली झलक पेश की, जिसे वेव्स समिट के ओपनिंग सेरेमनी में लॉन्च किया गया. टीजर ने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता जगा दी है. ‘द मेकिंग ऑफ पंचायत – ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग’ पर एक दिलचस्प पैनल डिस्कशन ने दर्शकों को शो की क्रिएटिव जर्नी के पीछे की झलक दिखाई. सीरीज से जुड़ी शख्सियतों ने बताया कि कैसे पंचायत जैसी सीरीज दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई और भारत की नंबर 1 सीरीज बनकर उभरी.
चर्चा में पंचायत के लीड कलाकार जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और सुनीता राजवार के साथ डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार मौजूद रहे. बातचीत को प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने होस्ट किया. इस दौरान सभी ने बताया कि कैसे गांव की सादगी, असली भावनाएं और जमीन से जुड़ी कहानियां पंचायत को खास बनाती हैं.
बातचीत में खुले कई राज
प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेंघानी ने कहा, ‘हमें खुशी है कि हमें WAVES जैसे खास इवेंट में ‘पंचायत’ के नए सीजन का फर्स्ट लुक टीजर दिखाने और पूरी टीम के साथ एक शानदार पैनल डिस्कशन करने का मौका मिला. ‘पंचायत’ के डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा ने कहा, ‘पंचायत भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सीरीज में से एक है. इस शो ने सालों से गांव की जिंदगी को दिल से दिखाया है—जहां अपनापन है, कुछ चुनौतियां हैं और जज्बा भी.’ डायरेक्टर ने सीरीज के नंबर 1 बनने की वजह बताते हुए कहा, ‘अब जब हम सीजन 4 की ओर बढ़ रहे हैं, तो वही असलीपन और सरलता साथ लेकर चल रहे हैं.’
दर्शकों के प्यार के लिए जताया आभार
दीपक कुमार मिश्रा ने आगे कहा, ‘WAVES जैसे बड़े मंच पर सीजन का एक छोटा झलक दिखाना और टीम के साथ चर्चा करना वाकई बहुत अच्छा अनुभव रहा. हमारे दर्शकों का प्यार ही है जिसने पंचायत को इतना ऊपर पहुंचाया और साबित किया कि यह कहानी सिर्फ एक गांव की नहीं, बल्कि दुनिया भर के लोगों के दिलों से जुड़ी हुई है.’
एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज
सीरीज ‘पंचायत’ के नए सीजन में वही पुरानी पसंदीदा कास्ट वापसी कर रही है, जिसमें जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा का नाम शामिल है. जैसे-जैसे ‘पंचायत सीजन 4’ की रिलीज नजदीक आ रही है, दर्शक फिर से उम्मीद कर सकते हैं कि एक और दिल को छू लेने वाला चैप्टर आ रहा है, जहां होगा हंसी-मजाक, दोस्ती और गांव की सादगी भरी खूबसूरती.
How to Purify Water at Home: पानी के बिना ज़िंदगी की कल्पना भी नहीं की…
Last Updated:May 04, 2025, 11:00 ISTMahua Ice-cream Recipe: रांची में महुआ से आइसक्रीम बनाई जाती…
Last Updated:May 04, 2025, 10:51 ISTFood Shop Mau Uttarpradesh: अगर आप समोसा खाने के शौकीन…
प्रतिरूप फोटो ANI“पहलगाम हमले के बाद भारत की भड़काऊ कार्रवाई के बावजूद, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया…
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता काफी अहम होने वाला है.…
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की एक परीक्षार्थी ने रविवार को होने वाली इस…