UK Prince Harry Interview; King Charles | Royal Family Dispute | प्रिंस हैरी बोले- परिवार से सुलह करना चाहूंगा: अब और नहीं लड़ना, पता नहीं मेरे पिता के पास कितना समय बचा है

लंदन44 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

किंग चार्ल्स और प्रिंस हैरी की यह तस्वीर 2019 में लंदन के नेचुरल कस्ट्री म्यूजियम में आयोजित एक इवेंट के दौरान ली गई थी।

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने कहा है कि वह रॉयल फैमिली के साथ सुलह करना चाहते हैं, लेकिन उनके पिता किंग चार्ल्स उनसे बात नहीं कर रहे हैं। हैरी ने यह बयान उस दिन दिया जब वे ब्रिटिश सरकार के खिलाफ पुलिस सुरक्षा को लेकर चल रहा मुकदमा हार गए।

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में हैरी ने कहा, ‘मैं अपने परिवार के साथ सुलह करना चाहूंगा। अब और लड़ाई का कोई मतलब नहीं है। जिंदगी कीमती है। मुझे नहीं पता कि मेरे पिता के पास कितना समय बचा है। वह मुझसे इस सुरक्षा विवाद के कारण बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन सुलह करना अच्छा होगा।’

प्रिंस हैरी ने 2018 में अमेरिकी एक्ट्रेस मेगन मर्कल से शादी की थी।

हैरी बोले- मैंने अपने परिवार वालों को माफ कर दिया है

हैरी ने कहा कि मैं नहीं सोचता कि मैं कभी अपने परिवार को ब्रिटेन वापस ला पाऊंगा, क्योंकि मुझे लगता है कि वहां मेरे परिवार के लिए सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि मेरे और परिवार के कुछ सदस्यों के बीच काफी मतभेद रहे हैं, लेकिन अब मैंने उन्हें माफ कर दिया है।

दरअसल, हैरी ने 2020 में अपनी रॉयल ड्यूटीज से इस्तीफा दे दिया था और अपनी अमेरिकी पत्नी मेगन और दो बच्चों के साथ अमेरिका के कैलिफोर्निया चले गए। तब से उन्होंने और मेघन ने टीवी डॉक्यूमेंट्री, अमेरिकी टॉक शो होस्ट ओप्रा विन्फ्रे के साथ एक इंटरव्यू और हैरी की बेस्ट-सेलिंग ऑटोबायोग्राफी ‘स्पेयर’ में रॉयल फैमिली की कड़ी आलोचना की थी।

हैरी बोले- ऐसा लग रहा है जैसे धोखा मिला हो

प्रिंस हैरी अमेरिका जाने के बाद अपनी सुरक्षा में किए गए बदलावों को पलटवाना चाहते थे। शुक्रवार को कोर्ट के फैसले के बाद प्रिंस हैरी ने कहा, ‘इस वक्त मैं ऐसी कोई दुनिया नहीं देखता जिसमें मैं अपनी पत्नी और बच्चों को यूके वापस लाऊं।’

उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे धोखा मिला हो। कोर्ट में मिली हार को उन्होंने ‘पुरानी सोची-समझी साजिश’ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सुरक्षा में कटौती का फैसले के पीछे शाही परिवार का हाथ है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनकी सुरक्षा को लेकर हुआ विवाद ‘हमेशा से सबसे बड़ी रुकावट रहा है।’

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने राजा चार्ल्स से इस विवाद में दखल देने को कहा था, तो प्रिंस हैरी ने जवाब दिया- ‘मैंने उनसे हस्तक्षेप करने को नहीं कहा, मैंने उनसे सिर्फ यह कहा कि वे एक तरफ हट जाएं और एक्सपर्ट्स को उनका काम करने दें।’

यह तस्वीर जुलाई 2019 में प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल के बेटे आर्ची हैरिसन माउंटबेटन-विंडसर के बैपटिस्म के मौके पर ली गई थी।

हैरी बोले- शाही परिवार बुलाएगा तभी ब्रिटेन जा पाऊंगा

फैसले पर उन्होंने कहा, ‘मैं टूट गया हूं। लेकिन मैं इस हार से उतना नहीं जितना टूटा हूं, जितना उन लोगों की वजह से टूटा हूं, जो ये फैसला लेकर सोचते हैं कि यह ठीक है। क्या यह उनकी जीत है? मुझे यकीन है कि कुछ लोग हैं, जो मुझे नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, वही इसे अपनी बड़ी जीत मान रहे होंगे।’

प्रिंस हैरी ने कहा कि उनकी ऑटोमैटिक सुरक्षा हटाने का फैसला उन्हें हर दिन प्रभावित करता है, और अब वे तभी ब्रिटेन सुरक्षित लौट सकते हैं जब शाही परिवार की ओर से आमंत्रण हो, क्योंकि सिर्फ ऐसी स्थिति में उन्हें उचित सुरक्षा मिलती है।

मेगन ने कहा था- रॉयल फैमिली में अकेला महसूस करती थी

मेगन ने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शाही परिवार से जुड़ने के बाद उनकी आजादी काफी कम हो गई थी। रॉयल परिवार में वो काफी अकेला महसूस करने लगी थी। उन्हें दोस्तों के साथ लंच पर जाने की भी इजाजत नहीं थी। मेगन ने कहा था कि एक वक्त ऐसा भी आया था जब मैं पूरी तरह से टूट गई थी। मैं जीना नहीं चाहती थीं और मुझे सुसाइड के ख्याल भी आते थे।

मेगन ने आगे कहा था, “उनकी सबसे बड़ी गलती यही थी कि उन्होंने शाही परिवार पर विश्वास किया। शाही परिवार ने वादा किया था कि उन्हें हमेशा सुरक्षित रखा जाएगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ।” इंटरव्यू के दौरान प्रिंस हैरी ने भी कहा था कि उन्हें अपने आप और अपनी पत्नी पर गर्व है, क्योंकि प्रेग्नेंसी के वक्त वो काफी बुरे दौर से गुजरीं थीं।

———————-

शाही परिवार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी को अमेरिका से नहीं निकालेंगे ट्रम्प:बोले- उनकी पत्नी के साथ पहले से समस्याएं हैं; वीजा में जानकारी छुपाने का आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने, ब्रिटिश प्रिंस हैरी को अमेरिका से डिपोर्ट करने से इनकार कर दिया है। ट्रम्प ने बताया कि वो ऐसा कोई प्लान नहीं कर रहे हैं। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक ट्रम्प ने कहा कि मैं ऐसा नहीं करना चाहता, मैं उन्हें छोड़ दूंगा। उनकी पत्नी के साथ पहले ही काफी समस्याएं हैं, वह भयानक है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

hindinewsblogs

Share
Published by
hindinewsblogs

Recent Posts

citing the example of removing mangalsutra tamil nadu minister raised questions about neet

@Subramanian_maमंत्री ने कहा कि NEET शुरू होने के बाद से ही केवल भ्रम की स्थिति…

40 minutes ago

Beggar suddenly Enters in Virat Kohli luxury restaurant | विराट कोहली के होटल में भिखारी के प्रवेश पर स्टाफ और गेस्ट हैरान

Last Updated:May 05, 2025, 19:11 ISTक्‍या आप ऐसे आलीशान होटल की कल्‍पना कर सकते हैं…

41 minutes ago

Mother’s Day Gift 2025: मदर्स डे पर अपनी मां को दें ये प्यारा तोहफा, दिन को बनाएं यादगार

1/7: मदर्स डे पर आप अपनी मॉम को एक प्यारा फूलों का गुलदस्ता दे सकते…

43 minutes ago

Delhi-NCR में मशहूर हैं ये पान की दुकानें, यहां सेलेब्रिटिज तक की लगती है भीड़

भारत में लोगों को पान का बहुत क्रेज है. यह क्रेज नया नहीं है बल्कि…

51 minutes ago