Shreyas Iyer; PBKS VS LSG IPL LIVE Score Update | Rishabh Pant Shardul Thakur | दिन का दूसरा मैच, PBKS vs LSG: दोनों टीमों का धर्मशाला में पहली बार होगा सामना, बारिश डाल सकती है खलल

स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग में आज डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला जाएगा। दिन के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच पंजाब के दूसरे होम ग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। धर्मशाला में आज बारिश की 75% आशंका है। दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार एक-दूसरे का सामना करेंगी। पिछले मैच में पंजाब ने लखनऊ को उसी के घर में 8 विकेट से हराया था।

पंजाब किंग्स के पास 10 में से 6 मैच जीतकर 13 पॉइंट्स हैं और पॉइंट्स टेबल में मजबूत स्थिति में है। टीम का एक मुकाबला कोलकाता के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं दूसरी ओर, लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 10 मुकाबलों में 5 जीत और 5 हार के साथ 10 अंक बटोरे हैं। लखनऊ के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण होगा क्योंकि हारने पर उनकी प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका लग सकता है।

वहीं, दिन का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। मैच KKR के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

दूसरे मैच का प्रीव्यू

मैच डिटेल्स, 54वां मैच KKR vs RR तारीख- 4 मई स्टेडियम- ग्राउंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट – 7:30 PM

हेड टु हेड में लखनऊ आगे

लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच IPL में अब तक 5 मैच खेले गए। 3 में लखनऊ और 2 में पंजाब को जीत मिली। यह दोनों मुकाबले पंजाब ने लखनऊ के होम ग्राउंड पर जीते हैं। दोनों टीमें धर्मशाला में पहली बार आमने-सामने होंगी।

पंजाब का टॉप ऑर्डर शानदार प्रदर्शन कर रहा

पंजाब की बैटिंग इस सीजन काफी मजबूत हैं। खासकर टीम का टॉप ऑर्डर शानदार प्रदर्शन कर रहा है। इसमें प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर शामिल हैं। श्रेयस टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 360 रन बनाए हैं। स्पिनर युजवेंद्र चहल 13 विकेट के साथ टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

पूरन ने LSG के लिए सबेस ज्यादा रन बनाए

लखनऊ के निकोलस पूरन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 10 मैचों 400 प्लस रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर मिचेल मार्श हैं। मार्श ने 9 मैचों में 378 रन बनाए हैं। राइट आर्म मीडियम पेसर शार्दूल ठाकुर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। शार्दूल ने अब तक खेले 9 मैचों में 12 विकेट लिए हैं।

पिच रिपोर्ट हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पंजाब का दूसरा होम ग्राउंड है। इस सीजन यहां पहला मैच खेला जाएगा। यहां अब तक कुल 13 IPL मैच खेले गए। 8 में पहले बैटिंग और 5 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 241/7 है, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले साल पंजाब के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन धर्मशाला में रविवार को बारिश की 75% आशंका है। दोपहर में बूंदा-बांदी हो सकती है। आज यहां का तापमान 16 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं, हवा 11 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी।

पॉसिबल प्लेइंग-12 पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, नेहल वाधेरा, शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्को यानसन, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह ओमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी।

खबरें और भी हैं…

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

कानपुर: चमनगंज इलाके में 5 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, अगल-बगल की इमारतों को खाली कराया

Image Source : INDIA TV कानपुर: इमारत में लगी आग कानपुर:  कानपुर के चमनगंज थाना…

39 minutes ago

pbks vs lsg punjab kings beat lucknow super giants by 37 runs at dharamshala

प्रतिरूप फोटो IPL XKusum । May 4 2025 11:41PMआईपीएल 2025 के 54वें मैच में पंजाब…

44 minutes ago

Andre Russell is about to retire IPL Varun Chakraborty made a big disclosure on retirement; know what he said

Andre Russell Retirement: आईपीएल 2025 में तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल का बल्ला नहीं चल रहा…

47 minutes ago