SBI Q4 results: 10% घट गया एसबीआई का मुनाफा, 18643 करोड़ रहा प्रॉफिट

Last Updated:

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 10 प्रतिशत घटकर 18,643 करोड़ रुपये रहा.

हाइलाइट्स
  • एसबीआई का मुनाफा 10% घटकर 18,643 करोड़ रहा.
  • शेयरधारकों को 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिलेगा.
  • एसबीआई का ऑपरेशनल प्रॉफिट 8.83% बढ़कर 31,286 करोड़ हुआ.

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़ी सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एसबीआई ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 10 प्रतिशत घटकर 18,643 करोड़ रुपये रहा. खास बात है कि भारतीय स्टेट बैंक ने अपने शेयरधारकों डिविडेंड देने का ऐलान किया है, साथ ही बड़े पैमाने पर धन जुटाने की योजना को भी मंजूरी दी है.

कैसे रहे एसबीआई के Q4 रिजल्ट

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक का ऑपरेशनल प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 8.83 प्रतिशत बढ़कर 31,286 करोड़ रुपये रहा, जबकि शुद्ध लाभ 18,643 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर पिछली साल की समान तिमाही में हुए 20,698 करोड़ के प्रॉफिट से 10 फीसदी कम है. Q4 FY25 में एसबीआई की शुद्ध ब्याज आय (NII) 2.69 प्रतिशत बढ़कर 42,775 करोड़ रुपये हो गई, जबकि ब्याज आय 7.7 प्रतिशत बढ़कर 1,19,666 करोड़ रुपये हो गई.

ये भी पढ़ें- नियम नहीं मान रहे थे 2 प्राइवेट बैंक, आरबीआई ने लगाया जुर्माना, एक को देने होंगे 1 करोड़ तो दूसरे को 61 लाख

वहीं, समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 76,880 करोड़ रुपये रहा, जो 8.78 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है, जबकि शुद्ध एनपीए 19,667 करोड़ रुपये रहा. जनवरी-मार्च 2025 अवधि के लिए एसबीआई का सकल एनपीए अनुपात 1.82 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 42 बीपीएस बेहतर रहा.

प्रति शेयर 16 रुपये का डिविडेंड

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 12 साल में अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड देने का ऐलान किया है. एसबीआई बोर्ड ने अपने शेयरधारकों को 15.90 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (1590 प्रतिशत) का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है. इससे पहले एसबीआई ने इससे अधिक लाभांश राशि मई 2013 में 41.5 रुपये प्रति शेयर घोषित की थी.

homebusiness

10% घट गया एसबीआई का मुनाफा, 18643 करोड़ रहा प्रॉफिट

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

operation sindoor Did pakistan threat of nuclear attack Vikram Misri briefed Parliamentary Panel Conflict with Pak always conventional

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने सोमवार (19 मई 2025) को पाकिस्तान से संबंधित मुद्दों पर…

3 days ago

जिम्बाब्वे के केवल इतने ही खिलाड़ी खेल पाए हैं आईपीएल, अब ब्लेसिंग मुजरबानी की बारी

Image Source : GETTY ब्लेसिंग मुजरबानी दुनियाभर के क्रिकेट खिलाड़ियों की चाहत रहती है कि…

3 days ago

Heartbreak Hurts Differently: हंसना, रोना, टूट जाना? तो, आपने अपने पिछले ब्रेकअप के बाद क्या किया था?

ब्रेकअप के बाद आप कैसे रिएक्ट करते हैं? मैं हंसी, जैसे मेरे अंदर कुछ ऐसा…

3 days ago