हाइलाइट्स
नई दिल्ली. ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज रियलिटी शेयर महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स पर बुलिश है. पिछले छह महीने में 32 फीसदी गिरावट झेलने वाले इस शेयर से ब्रोकरेज को 64 फीसदी मुनाफे की उम्मीद है. उसका कहना है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 (FY25) में शानदार बिक्री की है और आने वाले दो सालों में 20% सालाना ग्रोथ के रास्ते पर है.
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में कंपनी ने 1,060 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल बिक्री 2,800 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष 2024 से 20% ज्यादा है. पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 2.3 मिलियन वर्गफुट के नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए. FY26 में कंपनी को 3,600 करोड़ और FY27 में 4,100 करोड़ रुपये की बिक्री होने का अनुमान है.
शेयर का प्रदर्शन
महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स शेयर ने पिछले एक महीने में 12 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले छह महीने में इस शेयर की कीमत 30 फीसदी टूटी है. साल 2025 में अब तक यह रियलिटी शेयर 26 फीसदी टूट चुका है तो एक साल में यह 46 फीसदी लुढका है. लेकिन अब नए प्रोजेक्ट्स की रफ्तार, मजबूत पाइपलाइन और FY25 का प्रदर्शन देखते हुए ब्रोकरेज को उम्मीद है कि कंपनी फिर से तेजी पकड़ सकती है. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स का टार्गेट प्राइस 549 रुपये तय किया है.
मुंबई में नए बड़े प्रोजेक्ट्स
मुंबई के भांडुप इलाके में वित्त वर्ष 2025 में 37 एकड़ का एक बड़ा प्रोजेक्ट शुरू किया जिसकी कुल वैल्यू 12,400 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अंधेरी में भी एक 950 करोड़ रुपये का रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट लिया गया है. कंपनी के पास कुल 39,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में है. कंपनी ने साल 2030 तक हर साल 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रखा है. कंपनी FY26 में 1,500 करोड़ रुपये तक का राइट्स इश्यू ला सकती है, जिससे नए प्रोजेक्ट्स के लिए पैसे जुटाए जाएंगे.
सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते…
Hindi NewsCareer11,389 Staff Nurses Recruited In Bihar; 9617 Vacancies In Rajasthan, More Than 26 Thousand…
Image Source : ANI हज के लिए श्रीनगर से पहला जत्था रवाना Hajj 2025: जम्मू-कश्मीर…
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2023 के अन्तर्गत…
नैनीताल: उत्तराखंड में नैनीताल की खूबसूरत वादियों के बीच हल्द्वानी-रामनगर हाईवे पर एक ऐसी चाय…
पाकिस्तान से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस और सेना के जवानों…