RCB Playoff Scenario: IPL 2025 में प्लेऑफ की दौड़ से 2 टीम बाहर हो चुकी हैं, लेकिन अब तक एक भी टीम ने क्वालीफाई (IPL 2025 Playoff Qualified Teams) नहीं किया है. गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स समेत चंद टीमों ने शुरुआत से ही दमदार खेल दिखाया है, लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं RCB की, जो अपना चौथा IPL फाइनल खेलने की ओर अग्रसर है. अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और लीग स्टेज में उसके 4 मैच बचे हुए हैं. दरअसल आरसीबी अब भी टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है, यहां जानिए उसके प्लेऑफ (RCB Playoff Scenario) का क्या है समीकरण?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 10 मैचों में 7 जीत दर्ज की हैं. यह टीम अभी 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. आमतौर पर 16 अंक प्राप्त करने वाली टीम प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेती है, ऐसे में RCB को अगले चरण में प्रवेश करने के लिए 4 मैचों में सिर्फ एक जीत करनी है.
यदि बेंगलुरु बचे हुए सभी 4 मुकाबले हार जाती है तो उसके 14 ही अंक रह जाएंगे. ऐसे में उसे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. अभी RCB का नेट रन-रेट +0.521 है, लेकिन अगले चार मैच हारने की स्थिति में यह ‘माइनस’ में पहुंच सकता है. बेंगलुरु के पास टेबल टॉपर बनने का भी सीधा चांस है, लेकिन उसे बाकी 4 में से अधिकांश मुकाबले जीतने होंगे.
यह तथ्य चौंकाने वाला है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले 8 साल से IPL फाइनल नहीं खेला है. आखिरी बार RCB ने 2016 में खिताबी भिड़ंत में जगह बनाई थी, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने पटखनी देकर खिताब जीता था. आरसीबी ने आईपीएल 2024 के दूसरे चरण में अविश्वसनीय प्रदर्शन करके प्लेऑफ में जगह बनाई थी. अब रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB ना केवल प्लेऑफ बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला खिताब भी जीतने के इरादे से आगे बढ़ना चाहेगी.
यह भी पढ़ें:
जब शाहिद अफरीदी के भाई को BSF ने दौड़ा कर मारी गोली, पूर्व पाक कप्तान बोले – मेरे बहुत भाई…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Tarot Rashifal (Horoscope Today) | Daily Tarot Rashifal Sunday (4 May…
Hindi NewsSportsCricketJaiswal Has 439 Runs, Narine And Vaibhav Can Get More Points; Know Who To…
हरियाणा के झज्जर में एक हफ्ते पहले सगी बहनें अपने ही घर में जिंदा जल…
Hindi NewsJeevan mantraDharmBadrinath's Doors Will Open At 6 Am: Door Worship In Brahmamuhurta, Darshan Without…
Hindi NewsJeevan mantraDharmAvdheshanand Giri Maharaj Life Lesson. Life Is Full Of Endless Possibilities, So Avoid…
Hindi NewsNationalIndia Pakistan War Tension | India Removed Executive Director Of IMF Boardनई दिल्ली25 मिनट…