रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में ₹2.69 लाख करोड़ की कमाई की है। वहीं 19,407 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है।
देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट वैल्यू इस हफ्ते के कारोबार के बाद 1.65 लाख करोड़ रुपए बढ़ी है। अब कंपनी का मार्केट कैप 19.24 करोड़ रुपए हो गई है।
रिलायंस के अलावा, टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल की वैल्यू 20,756 करोड़ रुपए बढ़कर 10.56 लाख करोड़ रुपए हो गई है। वहीं, ICICI बैंक ₹19,382 करोड़, HDFC की 11,515 करोड़ और इंफोसिस की 10,902 करोड़ रुपए बढ़ी है।
बजाज फाइनेंस, HUL और TCS की वैल्यू गिरी
वहीं, बजाज फाइनेंस की वैल्यू इस दौरान 15,471 करोड़ रुपए घटकर ₹5.51लाख करोड़, हिंदुस्तान यूनिलीवर की ₹1,985 करोड़ घटकर ₹5.46 लाख करोड़ और टाटा कंसल्टेंसी कंपनी यानी TCS की वैल्यू ₹1,284 करोड़ घटकर ₹12.46 लाख करोड़ पर आ गई है।
इस हफ्ते 1200 अंक से ज्यादा चढ़ा शेयर बाजार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 2 मई को शेयर बाजार में तेजी रही। सेंसेक्स 260 अंक चढ़कर 80,502 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 12 अंक की तेजी रही, ये 24,347 के स्तर पर बंद हुआ।
हफ्तेभर के कारोबार में सेंसेक्स 1290 अंक चढ़ा है। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 25 अप्रैल को यह 79,212 के स्तर पर था, जो 2 मई को 80,502 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 चढ़कर बंद हुए। अडाणी पोर्ट्स का शेयर 4.11%, बजाज फाइनेंस का 2.70%, SBI का 1.51% ऊपर रहे। इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, ITC, टाटा स्टील और मारुति सुजुकी 1% ऊपर बंद हुए। नेस्ले इंडिया, NTPC और कोटक बैंक के शेयर में 1% से ज्यादा की गिरावट रही।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में गिरावट रही। NSE के सेक्टोरल इंडाइसेज में मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही। जबकि, IT, मीडिया और बैंकिंग शेयर में मामूली तेजी देखने को मिली।
मार्केट कैपिटलाइजेशन क्या होता है?
मार्केट कैप किसी भी कंपनी के टोटल आउटस्टैंडिंग शेयरों यानी वे सभी शेयर जो फिलहाल उसके शेयरहोल्डर्स के पास हैं, उनकी वैल्यू है। इसका कैलकुलेशन कंपनी के जारी शेयरों की कुल संख्या को उनकी कीमत से गुणा करके किया जाता है।
इसे एक उदाहरण से समझें…
मान लीजिए… कंपनी ‘A’ के 1 करोड़ शेयर मार्केट में लोगों ने खरीद रखे हैं। अगर एक शेयर की कीमत 20 रुपए है, तो कंपनी की मार्केट वैल्यू 1 करोड़ x 20 यानी 20 करोड़ रुपए होगी।
मार्केट कैप कैसे काम आता है?
मार्केट कैप कैसे घटता-बढ़ता है?
मार्केट कैप के फॉर्मूले से साफ है कि कंपनी की जारी शेयरों की कुल संख्या को स्टॉक की कीमत से गुणा करके इसे निकाला जाता है। यानी अगर शेयर का भाव बढ़ेगा तो मार्केट कैप भी बढ़ेगा और शेयर का भाव घटेगा तो मार्केट कैप भी घटेगा।
इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में पशुधन विकास अधिकारी (LDO) के 279 पद और…
Hindi NewsCareerRecruitment For 4500 Posts In Bihar Health Department; Application Starts From 5 May, Age…
Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE PIC घोड़ी पर सवार दूल्हे पर जानलेवा हमला कोटा: राजस्थान के…
Image Source : INDIA TV विराट कोहली Virat Kohli: IPL 2025 में विराट कोहली का बल्ला…
नई दिल्ली16 मिनट पहलेकॉपी लिंककल की बड़ी खबर सोने की कीमत से जुड़ी रही। इंडिया…
Last Updated:May 04, 2025, 07:37 ISTDausa News: 7 मई से दौसा के राजेश पायलट स्टेडियम…