Jio vs Airtel: आज के समय में स्मार्टफोन बिना रिचार्ज प्लान के अधूरा है और सही प्लान का चुनाव आपके एक्सपीरियंस को पूरी तरह बदल सकता है. खासकर जब बात हो अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई-स्पीड डेटा और OTT एंटरटेनमेंट की. Jio और Airtel दोनों ने 2025 के लिए 500 रुपये से कम में कई बेहतरीन प्रीपेड प्लान पेश किए हैं जो अलग-अलग ज़रूरतों को ध्यान में रखते हैं.
एयरटेल का 301 वाले प्लान में 28 दिनों के लिए 1GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3 महीने का Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है. साथ ही Wynk Music, Apollo 24|7 और फ्री Hellotunes जैसे फायदे भी मिल जाते हैं.
इसके अलावा 398 रुपये वाले प्लान में रोज़ाना 2GB डेटा, 3 महीने का Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन और सभी Airtel Thanks बेनिफिट्स मिलते हैं.
जियो के 349 रुपये वाले प्लान में 2GB/दिन डेटा, 28 दिनों की वैलिडिटी, 90 दिन का Hotstar मोबाइल या टीवी सब्सक्रिप्शन और 50GB JioAICloud स्टोरेज जैसे बेनिफिट्स मिल जाते हैं. इसके अलावा जियो के 399 रुपये वाले प्लान में 2.5GB/दिन डेटा, बाकी सब ₹349 जैसे ही बेनिफिट्स मिलते हैं. वहीं, 449 वाले प्लान में 3GB/दिन डेटा, 90 दिन का Hotstar और क्लाउड स्टोरेज – स्ट्रीमिंग लवर्स के लिए परफेक्ट माना जाता है.
अगर आप OTT लवर्स हैं और Hotstar एक्सेस चाहते हैं तो Jio के 349, 399 या 449 रुपये वाले प्लान्स और Airtel के 301 व 398 रुपये वाले प्लान्स शानदार ऑप्शन हैं. वहीं, अगर आपकी प्राथमिकता सिर्फ डेटा और कॉलिंग है, तो दोनों कंपनियों के 200 से 400 रुपये तक के नॉन-OTT प्लान्स भी बेहद संतुलित हैं. सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/दिन शामिल हैं जिससे आप बिना किसी रुकावट के जुड़े रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) अपनी उत्पादन क्षमताओं को लचीला बना…
Last Updated:May 04, 2025, 12:03 ISTCricketer Love Story: आज हम कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज…
नीना गुप्ता ने विवियन रिचर्ड्स के साथ अफेयर के दौरान बेटी मसाबा को जन्म दिया,…
शनिवार को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले…
Image Source : AP शहबाज शरीफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री। इस्लामाबादः पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर…
4 मिनट पहलेकॉपी लिंकआज 4 मई, रविवार को NEET UG 2025 का एग्जाम होना है।…