नाश्ता, लंच-डिनर के लिए बढ़िया विकल्प
नाश्ता हो या लंच-डिनर, आप कुलचे का स्वाद कभी भी ले सकते हैं. इसे आप जल्दी और आसानी से घर पर भी बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए ज़्यादा मेहनत की ज़रूरत भी नहीं पड़ती. खास बात ये है कि दूसरे कुल्चों की तरह ये मैदा से नहीं बनता, इसलिए इसे तुलनात्मक हेल्दी की श्रेणी में रखा जा सकता है और गिल्ट फ्री इंजॉय भी किया जा सकता है.
अमृतसरी कुलचा बनाने की विधि
अमृतसरी कुलचे कई तरह के बनते हैं, लेकिन आज हम आपको आटे वाले कुलचे के बारे में बता रहे हैं जिसका स्वाद हर कोई ले सकता है. आटे का कुलचा बनाने के लिए आपको चाहिए, एक कप गेहूं का आटा, दही, बेकिंग सोडा, बेकिंग पाउडर, देसी घी, नमक स्वादानुसार, उबले आलू, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, चाट मसाला, बारीक कटा प्याज, बारीक कटी हरी धनिया और मिर्च, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला पाउडर.
इसके बाद सबसे पहले आपको आटे को पानी से गूंथकर लोई बना लेनी है और फिर आलू वाला तैयार मसाला इसके बीच में भरकर रोटी की तरह बेल देना होता है. फिर इसे तंदूर में 5 से 10 मिनट तक पकने के लिए रख देना होता है. इसके बाद कुलचा तैयार हो जाता है, जिसे आप छोले और चटनी के साथ आराम से खा सकते हैं.
बहराइच में यहां लें आटे वाले कुलचे का स्वाद
अगर आप इसे घर पर बनाने के झंझट से बचना चाहते हैं, तो बहराइच जिले के अमृतसरी कुलचे से इसका स्वाद आराम से ले सकते हैं. यहां आटे के कुलचे के साथ-साथ आपको 16 से 17 तरह के कुलचे मिलते हैं, जिनमें मैदे का कुलचा और बेसन का कुलचा भी शामिल है. कीमत की बात करें तो यह 45 रुपए से शुरू होकर ₹100 तक जाती है.
अपडेटेड May 3rd 2025, 21:19 IST RCB vs CSK: 35 दिन पहले चेन्नई में खलील…
मुंबई30 मिनट पहलेकॉपी लिंकरिटेल चेन डी-मार्ट को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड को…
Image Source : AP विराट कोहली Virat Kohli: विराट कोहली आईपीएल के सबसे बेहतरीन प्लेयर्स…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 3 2025 9:07PMविराट कोहली ने इतिहास रच दिया। इस…
गहना वशिष्ठ का असली नाम वंदना तिवारी हैं. गहना एक एक्ट्रेस और मॉडल और टीवी…
Virat Kohli IPL 2025 Orange Cap: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान…