अलीगढ़:- उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ शहर न सिर्फ ताले और शिक्षा के लिए मशहूर है, बल्कि यहां का स्ट्रीट फूड भी लोगों को खूब भाता है. खासकर, पिछले करीब 25 सालों से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुका बरूला यहां की एक ऐसी स्वादिष्ट डिश बन चुका है. जिसकी खुशबू और स्वाद दूर-दूर से आने वालों को अपनी ओर खींच लाती है. शहर के राजकुमार चाट भंडार पर हर रोज बरूले का स्वाद चखने के लिए लंबी कतारें इस बात का सबूत हैं, कि यह व्यंजन अब अलीगढ़ की पहचान बन चुका है.
स्टॉल के मालिक ने दी जानकारी
स्टॉल के मालिक राजकुमार ने लोकल 18 से खास बात चीत में बताया, कि यह बरूले छोटे-छोटे आलू से तैयार किए जाते हैं. वह पिछले कई सालों से अलीगढ़ में बरूले का स्टॉल लगाते हैं. साथ ही यहां का बरुला जो भी व्यक्ति एक बार चख लेता है तो वह दूसरी बार दुकान पर खाने जरूर आता है. बरूले बेचने वाले राजकुमार ने आगे बताया, कि वह छोटे-छोटे आलू के बरूले को स्पेशल चटनी के साथ परोसते हैं. चटनी कई तरह के मसाले से बनाई जाती है. ग्राहकों को गर्मागर्म बरूलों को तुरंत तल कर परोसा जाता है.
क्या है पता
अलीगढ़ में बरुलों की यह स्टॉल शहर के मुख्य चौराहे में से एक तस्वीर महल चौराहे पर लगाई जाती है. यह स्टॉल शाम 4:00 से रात के 10:00 बजे तक लगती है. वहीं बरूले की कीमत 50 रुपए का आधा किलो और एक प्लेट 20 रुपए में है.
ग्राहक ने बताया कैसा है स्वाद
बरूले खाने आए विनय माथुर ने कहा कि मैं यहां पिछले 8 महीने से रेगुलर बरूले खाने आ रहा हूं. यहां के बरूले लाजवाब हैं. आपको बता दें, यहां बरूले खाने वालों की भीड़ लगी रहती है. इस बरूले की सबसे खास बात यह है, कि इसके ऊपर चटनी और चाट मसाला डाला जाता है. इससे बरूले का स्वाद दोगुना हो जाता है. लोग यहां से घर के लिए भी पैक करा कर ले जाते हैं.
Image Source : GETTY विराट कोहली और रोहित शर्मा आरसीबी की टीम ने रोमांचक मुकाबले…
Last Updated:May 03, 2025, 23:59 ISTIPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के…
बॉलीवुड की अन्य एक्ट्रेस की तरह ही मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना की भी फैन फॉलोइंग…
MK Stalin On Jagdeep Dhankhar: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार (03 मई) को…
अपडेटेड May 3rd 2025, 23:52 IST RCB vs CSK: यश दयाल एक बार फिर सीएसके…
Image Source : INDIA TV आरिफ मोहम्मद खान आप की अदालत' के स्पेशल शो में…