क्षेत्रफल के अनुसार बिहार के सबसे बड़े जिले पश्चिम चंपारण के बगहा 02 प्रखंड स्थित मलकौली निवासी महेंद्र भारती ने आम की करीब 142 प्रजातियों की बागवानी की है. उनका कहना है कि इनमें दुनिया का सबसे महंगा आम मियाज़ाकि, दुनिया का सबसे खूबसूरत आम हुस्न आरा और दुनिया का सबसे मीठा आम भारत दर्शन भी शामिल है. बकौल महेश, उन्होंने करीब दो दशक पहले से 22 एकड़ में फैले अपने रिसॉर्ट में विभिन्न प्रजातियों के आमों की बागवानी शुरू की. आम का शौकीन होने की वजह से उन्होंने बागवानी के लिए छोटी बड़ी हर प्रजातियों का चयन किया. परिणाम स्वरूप कुछ ही वर्षों में उनका रिसोर्ट आम के 142 प्रजातियों से घिर गया.
दुनिया का सबसे खूबसूरत आम
वर्तमान में सभी पौधे बड़े हो चुके हैं, जिनसे आमों का फलन भी खूब होता है. लोकल 18 से बात करते हुए महेश बताते हैं कि जिस प्रकार जापान की मियाज़ाकि को दुनिया का सबसे महंगा आम कहा जाता है, ठीक इसी प्रकार भारतीय नस्ल का आम ‘हुस्न आरा’ को दुनिया का सबसे खूबसूरत आम कहा जाता है. साधारण आम की बनावट से अलग हुस्न आरा का आकार लंबा और रंग पीले पर लालिमा लिए हुए होता है. साधारणतः बाजार में इनकी कीमत 300 से 350 रुपए प्रति किलो तक होती है.
हर पेड़ से 100 किलो तक आम का फलन
महेंद्र भारती के बेटे कुमार मयंक बताते हैं कि वर्तमान में उनके रिसॉर्ट में हुस्नआरा आम के करीब 4, भारत दर्शन आम के 50 और नूरजहां के तीन पेड़ हैं. सीजन में हर पेड़ से करीब 100 किलो तक आम का फलन हो जाता है. गौर करें वाली बात यह है कि उन्नत और ताजा फल लेने के लिए कीटों का प्रबंधन और पेड़ की देखरेख बेहद अनिवार्य होती है. मयंक इन कार्यों को बखूबी निभाते हैं.
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2023 के अन्तर्गत…
नैनीताल: उत्तराखंड में नैनीताल की खूबसूरत वादियों के बीच हल्द्वानी-रामनगर हाईवे पर एक ऐसी चाय…
पाकिस्तान से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस और सेना के जवानों…
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहलेकॉपी लिंकरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL…
Last Updated:May 04, 2025, 09:27 ISTDewald Brevis DRS drama Ravindra Jadeja: डेवाल्ड ब्रेविस के आउट…
Pakistan Violates Ceasefire at LoC: जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना की तरफ…