रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 मई को आईपीएल 2025 सीजन का अहम मैच खेला जाएगा। आरसीबी की टीम जिसके लिए अभी तक ये सीजन काफी शानदार रहा है वह प्लेऑफ में अपनी जगह को पूरी तरह से पक्की करने के काफी करीब है तो वहीं सीएसके की टीम इस रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। आरसीबी की टीम की नजरें सीएसके के खिलाफ मैच में जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने पर होगी। हालांकि इस मैच में बारिश के चलते खलल भी देखने को मिल सकता है।
बेंगलुरु में पिछले 2 से 3 दिनों में मौसम खराब देखने को मिला है, जिसमें वहां पर रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल रही है। वहीं इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो इसमें भी बारिश होने की संभावना को जाहिर किया गया है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 3 मई की शाम को मुकाबले के दौरान रात 9 बजे तक तेज बारिश की आशंका जताई गई है, ऐसे में यदि इसके बाद बारिश रुकती है तो मुकाबले में ओवर्स की कटौती भी देखने को मिल सकती है। चिन्नास्वामी में ड्रेनेज की व्यवस्था काफी अच्छी है जिससे यदि बारिश रुक जाती है तो फैंस को कम से कम 5-5 ओवर्स का मुकाबला देखने को मिल सकता है। इससे पहले भी आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच जब बेंगलुरु के मैदान पर 18 अप्रैल को मैच खेला गया था तो उसमें भी बारिश के चलते मैच 14-14 ओवर्स का हुआ था।
आईपीएल 2025 के सीजन में आरसीबी की टीम नए कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में खेल रही है, जिसमें उन्होंने अब तक खेले 10 में से सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना किया है। पिछले तीन मैचों में आरसीबी की टीम लगातार जीत हासिल करने में भी कामयाब हुई है। आरसीबी को इस सीजन जिन तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है वह उन्हें अपने होम ग्राउंड पर ही मिली है। वहीं सीएसके के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम की नजरें जीत पर होंगी ताकि प्लेऑफ के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का किया जा सके और लीग स्टेज खत्म होने पर टॉप-2 में अपनी पोजीशन को बरकरार रखा जाए।
ये भी पढ़ें
इस टीम से छिना ODI क्रिकेट खेलने का दर्जा, एशियाई टीम ने मार ली बाजी
CSK के नंबर-1 गेंदबाज बनने से एक विकेट दूर रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो छूट जाएंगे पीछे
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
<article class="text-token-text-primary w-full" dir="auto" data-testid="conversation-turn-1224" data-scroll-anchor="true"> <div class="text-base my-auto mx-auto py-5 [--thread-content-margin:--spacing(4)] @[37rem]:[--thread-content-margin:--spacing(6)] @[72rem]:[--thread-content-margin:--spacing(16)] px-(--thread-content-margin)">…
शिवहर. आज हम कहानी बता रहे हैं उस शख्स की जिसने 18 साल से कम…
दरअसल मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. जहां वो कई बार अपनी…
ढाका10 मिनट पहलेकॉपी लिंकहिफाजत-ए-इस्लाम का आरोप है कि यूनुस सरकार महिला आयोग सिफारिशों को लागू…
Last Updated:May 04, 2025, 12:20 ISTBabil Khan Video: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल…
Hindi NewsNationalAssam Pakistan Supporter Arrest Update; Himanta Biswa Sarma | Pahalgam Attackदिसपुर6 मिनट पहलेकॉपी लिंकमुख्यमंत्री…