नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शनिवार को कड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हमले का निर्णायक बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इस हमले का बदला लेने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, की जान चली गई थी। आतंकियों ने लोगों की धार्मिक पहचान पूछकर, उन्हें कलमा पढ़ने को कहकर, गोली मारी थी।
अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी ने कहा, ‘हम आतंकवादियों और उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ़ दृढ़ और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में अंगोला के समर्थन के लिए आभार व्यक्त करते हैं। हम एकमत हैं कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति राष्ट्रपति लोरेंसू और अंगोला की संवेदनाओं के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।’ बता दें कि इससे पहले बिहार में भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने की बात कही थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मैं अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। ये एक ऐतिहासिक पल है। 38 वर्षों के बाद अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है। इससे न केवल भारत अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिल रही है बल्कि भारत अफ्रीका साझेदारी को भी बल मिल रहा है। मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि अंगोला की सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 200 मिलियन डॉलर की डिफेन्स क्रेडिट लाइन को स्वीकृति दी गई है। अंगोला की सशस्त्र सेनाओं की ट्रेनिंग में सहयोग करने में हमें खुशी होगी।’
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। भारत ने सिंधु जल संधि को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने के साथ-साथ अटारी एकीकृत जांच चौकी के माध्यम से सीमा पार व्यापार को भी रोक दिया है। भारत ने लगातार कहा है कि वह अपने नागरिकों पर हुए इस कायराना हमले का कड़ा जवाब देगा। भारत ने इस मामले पर दुनिया भर का समर्थन भी हासिल किया है। बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस सहित 60 से ज्यादा देशों ने पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए हमले की निंदा की है।
window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });
नई दिल्ली: सीमा पर जब-तब सीजफायर तोड़ने वाला पाकिस्तान अब भारत के बिना एक भी…
Last Updated:May 04, 2025, 01:04 ISTDRDO News Today: डीआरडीओ ने एमपी के श्योपुर में 'स्ट्रेटोस्फेरिक…
Munition India Limited under Defence Ministry : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई…
Hindi NewsNationalShirdi Sai Baba Temple Received Fake Bomb Threat, Temple Trust Received Email40 मिनट पहलेकॉपी…
Image Source : GETTY विराट कोहली और रोहित शर्मा आरसीबी की टीम ने रोमांचक मुकाबले…
सिंगापुर सिटी4 मिनट पहलेकॉपी लिंकलॉरेंस वॉन्ग ने 15 मई, 2024 को ली सीन लूंग की…