हाइलाइट्स
पटना. आगामी रविवार (4 मई ) से होने वाले नीट पेपर एग्जाम को लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में आशंका व्यक्त करते हुए कहा गया है कि साइबर अपराधी और असमाजिक तत्व 4 मई 2025 को होने वाली NEET की परीक्षा के संबंध में अफवाह फैला सकते हैं. फर्जी फोन कॉल या विभिन्न सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलिग्राम, व्हाटसअप, एक्स (ट्वीटर) और अन्य डिजिटल माध्यमों का दुरूपयोग कर अभ्यर्थियो के बीच परीक्षा से संबंधित गलत अफवाह और भ्रम फैला सकते हैं और परीक्षा को लेकर समस्या खड़ी की जा सकती है. इसके साथ ही साइबर अपराधी और असमाजिक तत्व परीक्षा के प्रश्न पत्र, उत्तर पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों से पैसे की ठगी करने के प्रयास की भी आशंका जताई है.
एडवाइजरी के अनुसार,
अगामी NEET परीक्षा से संबंधित साइबर सुरक्षा के मामलों पर कई बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है:-
NEET परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र ,उत्तर पत्र उपलब्ध कराने जैसे किसी भी व्यक्ति परीक्षार्थी को फर्जी कॉल या सोशल मीडिया, ई-मेल पर ऐसे मैसेज आएं और पैसे की मांग करें तो सतर्क हो जाएं और इसकी सूचना तुरंत नजदीकी थाना या फिर साइबर थाना में दें.
अगर इस परीक्षा से संबंधित अफवाह या भ्रम फैलाने वाला मैसेज प्राप्त हो तो कृप्या इसे किसी दूसरे लोगों को या फिर किसी ग्रुप में फारवर्ड न करें.
अगर किसी सोशल मीडिया पर कोई प्रश्न पत्र या फिर उत्तर पत्र वायरल करने की बात प्रकाश में आती हो तो तुरंत पोस्ट करने वाले के बारे में तथा सोशल मीडिया से संबंधित (URL) की सूचना संबंधित थाना या साइबर थाना में दें, ताकि इसकी सत्यतता की तुरंत जांच की जा सके और कुकृत्य करने वाले का पता लगाकर त्वरित कार्रवाई की जा सके.
इस परीक्षा से संबंधित आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना स्थित कार्यरत सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट के Mobile/Whatsapp Number 8544428404 एवं Email ID – spcyber-bih@gov.in पर तुरंत सूचना दें. शीघ्र इसकी जांच पड़ताल औरअग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. ऐसे फर्जी कॉल से साईबर ठगी से संबंधित सूचना NCRP पोर्टल के हेल्पलाईन नंबर 1930 पर भी अवश्य दें.
Image Source : AP विराट कोहली Virat Kohli: विराट कोहली आईपीएल के सबसे बेहतरीन प्लेयर्स…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 3 2025 9:07PMविराट कोहली ने इतिहास रच दिया। इस…
गहना वशिष्ठ का असली नाम वंदना तिवारी हैं. गहना एक एक्ट्रेस और मॉडल और टीवी…
Virat Kohli IPL 2025 Orange Cap: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Sunday (4 May 2025), Daily Zodiac…
Nawazuddin Siddiqui On Sikandar Flop: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' इस साल की…