Sambit Patra Reaction Charanjit Singh Channi Statement: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज (3 मई) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले जैसे गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस का रवैया राष्ट्रविरोधी ताकतों का हौसला बढ़ाता है.
संबित पात्रा ने कहा, “कांग्रेस और गांधी परिवार आतंकवाद को कभी गंभीरता से नहीं लेते. जब देश पर हमला होता है, कांग्रेस सबूत मांगती है और प्रधानमंत्री के 56 इंच के सीने पर सवाल उठाए जाते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि ऐसे बयानों से सेना का मनोबल गिरता है और पाकिस्तान को फायदा मिलता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान के सेना और आतंकी को ऑक्सीजन देती है. हर दिन एक नेता निकल के आता है और पाकिस्तान के समर्थन में कुछ बोलता है. सैफुद्दीन सोज कश्मीर से हैं. कहते हैं कि बात मान लेनी चाहिए और पाकिस्तान का पानी बंद नहीं करना चाहिए.”
चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर किया पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया और कहा, “बाहर से ये CWC है लेकिन अंदर से ये PWC (पाकिस्तान वर्किंग कमिटी) बन चुकी है. संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर पुलवामा हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इसका क्या सबूत है कि भारतीय सेना ने सर्जिकल स्टाइक किया था. हालांकि, इसके बाद चन्नी अपने बयान से मुकर गए थे.
https://twitter.com/BJP4India/status/1918524852929196213?ref_src=twsrc%5Etfw” rel=”nofollow
संबित पात्रा ने राहुल और सोनिया गांधी पर लगाए आरोप
उन्होंने आगे कहा, “पूरी दुनिया में कांग्रेस इकलौती ऐसी पार्टी है जिसे अपने नेताओं को चिट्ठी लिखकर निर्देश देना होता है कि कोई देश विरोधी बयान ना दे. राहुल गांधी और सोनिया जी दिन में बैठ के घर मे यही करते हैं… वह 2 फोन रखते हैं. पहले कहते हैं कि तुम जाकर यह कहो…फिर कहते हैं कि हमने नहीं कहा. पहले बुलवाते भी हैं फिर दूसरा पक्ष आकर कहता है कि यह हमारा बयान नहीं है.”
ये भी पढ़ें-
कहां छिपा है पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा? सुरक्षाबलों को मिल गई खुफिया जानकारी
तस्वीर तीन साल पहले की है। जब शिवानंद बाबा को पद्मश्री से सम्मानित किया गया…
Hindi NewsCareerIDFC FIRST Bank Has Released Vacancies For Associate Relationship Managers For Various Locations In…
Last Updated:May 03, 2025, 23:00 ISTमहाराष्ट्र, तमिलनाडु और राजस्थान के बीच सीधी रेल सेवा शुरू…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 3 2025 10:57PMएम चिन्नास्वामी में चेन्नई सुपर किंग्स के…
Parth Samthaan On Marriage Plans: टीवी एक्टर पार्थ समथान ने सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2'…
Last Updated:May 03, 2025, 22:30 ISTHow to Check Paneer for Adulteration: कई बार आप मार्केट…