Trending Video: रेलवे के जनरल कोच की हालत किसी से छिपी नहीं है. भीड़ ऐसी कि सांस लेना भी मुश्किल. बैठना तो दूर खड़े रहना भी जंग जैसा लगता है. अब जनरल कोच का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रेन के जनरल कोच में एक महिला और एक पुरुष के बीच झगड़ा मारपीट तक जा पहुंचा. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन के जनरल कोच में लोग हर तरफ खचाखच भरे हैं. कुछ यात्री दरवाजे पर टिके हैं, कुछ टॉयलेट के पास खड़े हैं और कुछ जमीन पर लेटे हुए हैं. ऐसे ही लेटे हुए एक शख्स के पास एक महिला आती है, जिसने हरे रंग का दुपट्टा मुंह पर बांधा हुआ है. बहस जैसी स्थिति में महिला अचानक उस शख्स के मुंह पर लात मार देती है. इसके बाद जो होता है वो आपको हैरान कर देगा और महिला को बताएगा कि कम से कम मुंह पर लात नहीं मारनी चाहिए.
हुआ यूं कि एक ट्रेन का जनरल कोच खचाखच भरा हुआ था, कोई दरवाजे से चिपका खड़ा था, कोई टॉयलेट के किनारे दुबका हुआ था और कुछ लोग जमीन पर ही लंबवत लेटे थे, जैसे कोच नहीं कोई सार्वजनिक विश्राम स्थल हो. भीड़ में हिलने-डुलने तक की जगह नहीं थी, लेकिन माहौल में गरमी तब आई जब वहां एक महिला, जिसने हरे रंग का दुपट्टा मुंह पर कसकर बांधा हुआ था, अचानक एक लेटे हुए शख्स के पास पहुंची. क्यों पहुंची, क्या कहा, ये तो वीडियो में साफ नहीं दिखता. लेकिन इतना जरूर दिखता है कि बहस जैसी कोई बात होती है और फिर बिना कोई चेतावनी दिए, महिला सीधे उस लेटे हुए शख्स के मुंह पर लात जमा देती है.
लात भी ऐसी कि आसपास खड़े लोग कुछ सेकंड को ठिठक जाते हैं. इसके बाद शुरू होता है युद्ध, लात खाया वो शख्स उठकर खड़ा होता है और आव ताव देखे बगैर महिला के मुंह पर लगातार 13 चांटे रसीद कर देता है. जिसे देखकर लोग हक्के बक्के रह जाते हैं.
यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर…वीडियो देख कांप जाएगी रूह
वीडियो में चप्पलें, बैग और लोगों की सांसें सब रुकती हुई महसूस होती हैं. महिला कुछ बोलती नहीं, सिर्फ मार खाती है और फिर भीड़ में गायब हो जाती है. किसी को समझ नहीं आता कि यह झगड़ा कैसे शुरू हुआ और कहां जाकर खत्म हुआ. लेकिन इंटरनेट पर ये लड़ाई अब तूल पकड़ चुकी है. वीडियो के वायरल होते ही लोग दो हिस्सों में बंट गए हैं. कुछ कह रहे हैं “पहले लात मारी थी, जवाब तो मिलेगा ही”, जबकि दूसरे कह रहे हैं कि औरत हो या मर्द, किसी पर हाथ उठाना सही नहीं है. वहीं कुछ यूजर्स ने मजाक में लिखा…”भाई ने तो गिनती की क्लास ले ली – 1, 2, 3…13 तक सिर्फ चांटे ही चांटे.”
यह भी पढ़ें: ‘सड़क से उठाकर हीरो बना दूंगा…’, दुकान के बंद शटर पर लिखी इस लाइन को पढ़कर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Image Source : FILE मसूद अजहर नई दिल्ली: भारत ने बीती रात पाकिस्तान और पीओके…
Image Source : PTI ऑपरेशन सिंदूर में तबाह हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने पहलगाम में…
Last Updated:May 07, 2025, 14:32 ISTNainital: नैनीताल अपनी खूबसूरती के साथ ही यहां की मिठाइयों…
Image Source : INSTAGRAM अदनान सामी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर…
Trending Video: पाकिस्तान पर भारत ने 7 मई की रात को हवाई हमला कर आतंकी…
03 वीसावा वॉटर पार्क, विरार में स्थित एक बेहद लोकप्रिय और बजट फ्रेंडली वॉटर पार्क…