Milk Price Hike : अमूल और मदर डेयरी की राह चली यह कंपनी, बढ़ा दिया दूध का दाम

Last Updated:

Milk Price Hike : अमूल और मदर डेयरी के बाद पराग ने भी दूध के दाम बढ़ाए. फुलक्रीम दूध 68 से 69 रु, टोंड मिल्क 56 से 57 रु और आधा लीटर पैक 34 से 35 रु हो गया.

अमूल और मदर डेयरी ने कुछ दिन पहले ही दूध के रेट में वृद्धि की थी.

हाइलाइट्स

  • पराग डेयरी ने दूध के दाम बढ़ाए.
  • फुलक्रीम दूध 68 से 69 रु, टोंड मिल्क 56 से 57 रु हुआ.
  • आधा लीटर पैक 34 से 35 रु में मिलेगा.

Parag Milk Price Hike : अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पराग ने भी ग्राहकों को झटका दिया है. कंपनी ने दूध की आधा लीटर और एक लीटर पैकिंग का दाम एक-एक रुपये बढ़ा दिया है. पराग का फुलक्रीम एक लीटर दूध अब 68 की बजाय 69 रुपये में मिलेगा. आधा लीटर पैक का रेट भी अब 34 रुपये से बढ़कर 35 रुपये कर दिया गया है. टोंड मिल्क का एक लीटर पैक 56 रुपये की बजाय 57 रुपये और आधा लीटर पैक 28 की बजाय 29 रुपये में मिलेगा.

पराग ने आधा लीटर के स्टैंडर्ड दूध के पैकेट का रेट भी बढ़ा दिया है. अब आधा लीटर पैकेट 31 रुपये के स्थान पर 32 रुपये में मिलेगा. पांच लीटर दूध के पैकेट का दाम 280 रुपये से बढ़ाकर 290 रुपये कर दिया गया है. पराग की अध्यक्ष शिखा का कहना है कि किसानों को उचित मूल्य मिल सके, इसके लिए दूध का रेट बढाया गया है. पराग डेयरी हर दिन करीब 33 हजार लीटर से ज्‍यादा दूध की सप्‍लाई देश में करती है.

ये भी पढ़ें-   Highest Paid CEO : ये शख्‍स है दुनिया में सबसे ज्‍यादा सैलरी पाने वाला CEO, टिम कुक और एलन मस्‍क भी इससे पीछे

मदर डेयरी और अमूल भी कर चुकी रेट में इजाफा
मदर डेयरी और अमूल ने भी दूध का दाम बढा दिया है. अमूल ने एक मई को रेट में वृद्धि की थी. कंपनी ने 500 एमएल वाले पैकेट्स की कीमत में 1 रुपये का इजाफा कर दिया है. वहीं, 1 लीटर वाला दूध का पैकेट 2 रुपये महंगा हो गया है. अब स्टैंडर्ड दूध (500ml) ₹30 से बढ़कर ₹31 का हो गया है, जबकि बफेलो दूध की कीमत ₹36 से बढ़कर ₹37 हो गई है. गोल्ड दूध के 500ml पैक की कीमत ₹33 से ₹34 और 1 लीटर पैक की कीमत ₹65 से बढ़कर ₹67 हो गई है. स्लिम एंड ट्रिम दूध अब ₹24 की जगह ₹25 में मिल रहा है.

मदर डेयरी ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. यह बढ़ोतरी बुधवार से लागू हो गई है. टोन्ड मिल्क (पाउच) की कीमत 56 रुपये से बढ़कर 57 रुपये प्रति लीटर हो गया. फुल क्रीम दूध (पाउच) 68 रुपये से 69 रुपये प्रति लीटर हो गया. डबल टोन्ड दूध की कीमत 49 रुपये से 51 रुपये प्रति लीटर और गाय का दूध 57 रुपये से 59 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. बिना पैक वाला टोन्ड दूध 54 रुपये से 56 रुपये प्रति लीटर हो गया.

homebusiness

Milk Price Hike : अमूल और मदर डेयरी की राह चली यह कंपनी, बढ़ा दिया दूध का दाम

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

rcb vs csk ayush mhatre becomes third youngest player score fifty and first csk ipl history

प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 3 2025 10:57PMएम चिन्नास्वामी में चेन्नई सुपर किंग्स के…

35 minutes ago

cid actor parth samthaan to get marry soon says will be a love marriage do not want to regret | 40 की उम्र के बाद शादी करके पछताना नहीं चाहते CID एक्टर, बोले

Parth Samthaan On Marriage Plans: टीवी एक्टर पार्थ समथान ने सीरियल 'कसौटी जिंदगी के 2'…

52 minutes ago

How to Check Paneer Adulteration: 5 टिप्स से करें घर बैठे असली-नकली पनीर की पहचान

Last Updated:May 03, 2025, 22:30 ISTHow to Check Paneer for Adulteration: कई बार आप मार्केट…

1 hour ago