हाइलाइट्स
नई दिल्ली. आईपीएल में अब तक कुल 51 मुकाबले खेले जा चुके हैं और प्लेऑफ की तस्वीर भी लगभग साफ होती दिखाई दे रही है. मुंबई, गुजरात और बेंगलुरु जैसी टीमें टूर्नामेंट में मजबूत स्थिति में है. लेकिन पर्पल कैप और ऑरेज कैप का क्या हाल है? इसके बारे में काफी कम लोगों को पता है. आइए जानते हैं अभी ये दोनों कैप किसके पास है और इसकी रेस में कौन आगे है.
सबसे ज्यादा रन की बात करें तो गुजरात के साईं सुदर्शन ने बनाए हैं. उन्होंने अब तक 10 मैचों में कुल 504 रन बनाए हैं. उनके नाम कुल 5 अर्धशतक हैं. इस साल साई ने 50 के औसत से रन बनाए हैं. वह कुल 16 छक्के लगा चुके हैं. सबसे ज्यादा रन के साथ ऑरेंज कैप भी उनके पास है. ऑरेंज कैप की रेस में कई और खिलाड़ी भी हैं. इसमें दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं.
कौन जीतेगा आईपीएल 2025? सुनील गावस्कर ने कर दी भविष्यवाणी, कहा- RCB और MI…
सूर्यकुमार यादव ने अब तक 11 मैचों में 475 रन बनाए हैं और लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. जोस बटलर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 मैच में 470 रन बनाए. चौथे नंबर पर 465 रन के साथ शुभमन गिल हैं. तो वहीं, पांचवें नंबर पर 443 रन के साथ विराट कोहली हैं. सिर्फ एक मैच से ही ऑरेंज कैप की रेस की लिस्ट में काफी बदलाव आ जाता है. देखना होगा कि अंत में किसके सिर पर ये सुनहरी कैप सजेगी.
पर्पल कैप (Purple Cap) की बात करें तो प्रसिद्ध कृष्णा के सिर पर फिलहाल यह सजी है. कृष्णा ने 10 मैच में अब तक कुल 19 विकेट अपने नाम किए हैं. उन्होंने 7.48 के औसत से रन दिए हैं. एक बार 4 विकेट ले चुके हैं. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले के मामले में दूसरे नंबर पर जोस हेजलवुड, तीसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट, चौथे नंबर पर नूर अहमद और पांचवें नंबर पर खलील अहमद हैं.
Hindi NewsNationalShirdi Sai Baba Temple Received Fake Bomb Threat, Temple Trust Received Email40 मिनट पहलेकॉपी…
Image Source : GETTY विराट कोहली और रोहित शर्मा आरसीबी की टीम ने रोमांचक मुकाबले…
Last Updated:May 03, 2025, 23:59 ISTIPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के…
बॉलीवुड की अन्य एक्ट्रेस की तरह ही मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना की भी फैन फॉलोइंग…
MK Stalin On Jagdeep Dhankhar: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार (03 मई) को…
अपडेटेड May 3rd 2025, 23:52 IST RCB vs CSK: यश दयाल एक बार फिर सीएसके…