Categories: क्रिकेट

ipl 2025 i will take the blame for defeat says ms dhoni |  इस हार का गुनहगार मैं हूं, गलती कबूल है… आरसीबी से हारने के बाद टूट गए एमएस धोनी

Last Updated:

IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन नहीं बना पाई. एमएस धोनी ने तो इस ओवर में अपना विकेट भी गंवाया.

एमएस धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 8 गेंद में 12 रन बनाए. (PTI)

नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ जीत के लिए आखिरी ओवर में 15 रन चाहिए थे. क्रीज पर कप्तान एमएस धोनी थे और उनका साथ दे रहे थे रवींद्र जडेजा. गेंद यश दयाल के हाथों में थी. यह ऐसा मौका था जहां से बैटिंग टीम को आसानी से मैच जीतना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सीएसके इस ओवर में सिर्फ 12 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई. धोनी ने मैच के बाद माना कि इस हार में सबसे ज्यादा गलती उनकी ही है

यह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स की नौवीं हार है. हार के बाद एमएस धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं इस मौके पर शॉट खेल सकता था और दबाव हटा सकता था. मैं ऐसा नहीं कर सका और इस हार के लिए खुद को दोषी मानता हूं.’ एमएस धोनी ने इस मैच में 8 गेंद खेलकर 12 रन बनाए. धोनी ने अपनी पारी में एक छक्का लगाया और बाकी रन एक-एक करके बनाए.

आरसीबी और सीएसके का मैच शनिवार को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 213 रन बनाए. एमएस धोनी की टीम सीएसके इसके जवाब में 5 विकेट पर 211 रन ही बना सकी. सीएसके के लिए 17 साल के ओपनर आयुष म्हात्रे ने 48 गेंद में 94 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 45 गेंद में 77 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स लक्ष्य से दो रन दूर रह गई.

इससे पहले विराट कोहली (62), जैकब बेथल (55) और रोमारियो शेफर्ड (53) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए शानदार अर्धशतक बनाए. रोमारियो शेफर्ड ने सिर्फ 14 गेंद में 53 रन ठोक दिए. इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. यह आरसीबी की आईपीएल 2025 में आठवीं जीत है. इस जीत से उसके 16 अंक हो गए हैं. उसका प्लेऑफ खेलना लगभग पक्का हो गया है.

homecricket

IPL: इस हार का गुनहगार मैं हूं, गलती कबूल.. आरसीबी से हारने के बाद टूट गए धोनी

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Malaika Arora diet fitness workout routine Follow for curvy figure See details here

दरअसल मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. जहां वो कई बार अपनी…

26 minutes ago

up doctor convicted of raping patient in bareilly sentenced to 10 years rigorous imprisonment

प्रतिरूप फोटो Creative Commonचिकित्सक ने नशीला इंजेक्शन लगाकर उसके साथ बलात्कार किया और वीडियो बनाकर…

42 minutes ago