Indian Army recruits 30 posts; BEL has 24 vacancies; NMC suspends 26 MBBS students | जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: इंडियन आर्मी में 30 पदों पर भर्ती, BEL में 24 वैकेंसी; NMC ने 26 MBBS स्टूडेंट्स को सस्पेंड किया

  • Hindi News
  • Career
  • Indian Army Recruits 30 Posts; BEL Has 24 Vacancies; NMC Suspends 26 MBBS Students
8 मिनट पहले
  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंडियन आर्मी में ऑफिसर्स के 30 पदों पर भर्ती और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इंजीनियर्स की वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स- 2025’ की और टॉप स्टोरी में जानकारी 26 MBBS स्टूडेंट्स के सस्पेंशन की।

करेंट अफेयर्स

1. ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स- 2025’ में भारत को 151वां स्थान मिला

‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स- 2025’ में भारत को 180 देशों की लिस्ट में 151वां स्थान मिला है।

पेरिस स्थित इंटरनेशनल NGO रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स हर साल प्रेस की आजादी पर इंडेक्स निकालता है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • पेरिस स्थित इंटरनेशनल NGO रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (RWB) के ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स’ जारी करती है।
  • इस लिस्ट में पिछले साल भारत की रैंकिंग 159 थी।
  • इंडेक्स में नॉर्वे पहले पायदान पर और इरीट्रिया सबसे निचले पायदान पर है।
  • भूटान, पाकिस्तान, तुर्किये, फिलिस्तीन, चीन, रूस, अफगानिस्तान, सीरिया और उत्तर कोरिया को भारत से नीचे रखा गया है।

2. भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों के इम्पोर्ट पर रोक लगाई 3 मई को भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सभी सामानों के डायरेक्ट या इनडायरेक्ट आयात (इम्पोर्ट) पर रोक लगा दी।

भारत सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी।

  • इसमें कहा गया कि इस बैन से किसी को छूट चाहिए तो सरकार से परमिशन लेनी होगी।
  • विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अधिसूचना में कहा कि यह प्रतिबंध राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लगाया गया है।
  • यह निर्णय पिछले महीने पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया जिसमें 26 लोग मारे गए थे।
  • इस फैसले से पाकिस्तान से भारत आने वाले सभी माल के आयात पर पूरी तरह रोक लग जाएगी।
  • अप्रैल-जनवरी 2024-25 के दौरान भारत का पाकिस्तान को निर्यात 447.65 मिलियन डॉलर रहा जबकि आयात केवल 0.42 मिलियन डॉलर रहा।

दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

टॉप जॉब्स

1. इंडियन आर्मी में ऑफिसर्स के 30 पदों पर भर्ती

भारतीय सेना 142वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स स्कीम के आधार पर ऑफिसर्स के 30 पदों पर भर्ती करने जा रही है। उम्मीदवार सेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • सिविल इंजीनियरिंग : 08 पद
  • कंप्यूटर साइंस / आईटी : 06 पद
  • इलेक्ट्रॉनिक्स / टेलिकॉम / संचार : 06 पद
  • मैकेनिकल / एयरो / इंडस्ट्रियल : 06 पद
  • इलेक्ट्रिकल / ईसीई / इंस्ट्रूमेंटेशन : 02 पद
  • अन्य (आर्किटेक्चर, बायोमेडिकल आदि) : 02 पद

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री
  • थर्ड ईयर या लास्ट ईयर के स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन ऐसे छात्रों को 01 जनवरी 2026 तक अपनी डिग्री का प्रमाण देना होगा।
  • यदि रिजल्ट 1 जनवरी 2026 के बाद घोषित किए जाने हैं तो ऐसे छात्रों को योग्य नहीं माना जाएगा।

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 20 वर्ष
  • अधिकतम : 27 वर्ष
  • जन्म तिथि 02 जनवरी 1999 से 01 जनवरी 2006 (दोनों तिथियां शामिल) के बीच होनी चाहिए।

सैलरी :

  • लेफ्टिनेंट : 56,100 – 1,77,500 रुपए
  • कैप्टन : 61,300 – 1,93,900 रुपए
  • मेजर : 69,400 – 2,07,200 रुपए
  • लेफ्टिनेंट कर्नल : 1,21,200 – 2,12,400 रुपए
  • इसके अलावा अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • शॉर्ट लिस्टिंग
  • एसएसबी इंटरव्यू (SSB Interview)
  • मेडिकल टेस्ट

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

  • शैक्षिक प्रमाण पत्र (10+2, आईटीआई, या समकक्ष)।
  • जाति और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)।
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (40% और अधिक)।
  • सेवामुक्ति प्रमाण-पत्र (पूर्व सैनिकों के लिए)।
  • सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान प्रमाण (जैसे, आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस)।
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो (पीछे नाम और माता-पिता का नाम लिखा होना चाहिए)।

2. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में 24 पदों पर भर्ती

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) में सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर सहित अन्य के 24 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

  • सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर : 23 पद
  • जूनियर असिस्टेंट : 1 पद
  • कुल पदों की संख्या : 24

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर : इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
  • जूनियर असिस्टेंट : ग्रेजुएशन की डिग्री

एज लिमिट :

  • सीनियर असिस्टेंट इंजीनियर : अधिकतम 50 साल
  • जूनियर असिस्टेंट : अधिकतम 28 साल
  • ओबीसी को 3 साल की छूट दी जाएगी
  • एससी, एसटी को 5 साल की छूट दी जाएगी

सैलरी :

21,500 – 1,20,000 रुपए प्रतिमाह

फीस :

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 295 रुपए
  • अन्य : नि:शुल्क

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • रिटन टेस्ट
  • इंटरव्यू

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. UPSSSC PET 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 14 मई से शुरू होगा

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विसेज सिलेक्शन कमीशन यानी UPSSSC ने साल 2025 के लिए प्रिलिमनरी एग्जामिनेशन टेस्ट (PET) 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 14 मई से शुरू होगा और अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 जून, 2025 है। वहीं, फीस सब्मिट करने की लास्ट डेट 24 जून, 2025 तय की गई है।

इस बर PET स्कोर 3 साल तक मान्य रहेगा। ये बदलाव 2025 और उसके बाद की परीक्षाओं के लिए लागू होगा।

UPSSSC PET 2025 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। निर्धारित आयु सीमा में छूट सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को प्रदान की जाएगी।

उत्तर प्रदेश में ग्रुप ‘C’ पदों पर आवेदन के लिए PET परीक्षा पास करना अनिवार्य शर्त है।

2. नेशनल मेडिकल कमीशन ने 26 MBBS स्टूडेंट्स को सस्पेंड किया

नेशनल मेडिकल कमिशन यानी NMC ने 26 MBBS स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है। ये कार्रवाई NEET UG 2025 परीक्षा से ठीक पहले हुई है। इसके अलावा नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने 14 स्टूडेंट्स का एडमिशन रद्द कर दिया है। इन छात्रों पर 2024-25 की NEET UG की परीक्षा में गलत तरीके अपनाने का आरोप लगा है।

मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 4 मई 2025 को होगा।

NEET-UG 2024 में पेपर लीक और गड़बड़ी की जांच कई एजेंसियां कर रही हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने गलत तरीके अपनाने वाले 42 उम्मीदवारों को 202, 2025 और 2026 के लिए NEET देने से रोक दिया है।

इसके अलावा 9 उम्मीदवारों को 2025 और 2026 सत्रों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। 215 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी जांच पूरी होने तक रोक दी गई है। यह कार्रवाई सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की जांच के आधार पर की गई है।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

Source link

hindinewsblogs

Recent Posts

Dausa News: दौसा में क्रिकेट का महासंग्राम, 7 मई से शुरू होगी DPL,16 टीमों में रोमांच की जंग

Last Updated:May 04, 2025, 07:37 ISTDausa News: 7 मई से दौसा के राजेश पायलट स्टेडियम…

38 minutes ago

Tariff War : भारत पर भी लग सकता है टैरिफ, सरकार ने दिए संकेत

Last Updated:May 04, 2025, 07:36 ISTभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर वार्ता जारी है. सरकार ने उद्योग…

39 minutes ago

India Pakistan Tension Live Updates : हथियार कारखानों में छुट्टियां रद्द, उधर LoC पर बिगड़े हालात

Live now Last Updated:May 04, 2025, 07:36 ISTIndia Pakistan Tension Live Updates : जम्मू-कश्मीर के…

40 minutes ago