Hit 3 Box Office Collection Day 2: तेलुगु सुपरस्टार नानी की ‘हिट 3’ या ‘हिट द थर्ड केस’ 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट थी जिसके चलते इसकी सॉलिड शुरुआत हुई और इसने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए. चलिए यहां जानते हैं ‘हिट द थर्ड केस’ ने रिलीज के दूसरे दिन कितनी कमाई की है?
‘हिट द थर्ड केस’ ने दूसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
‘हिट द थर्ड केस’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. सैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की रेड 2 और सूर्या की रेट्रो से क्लैश हुआ है. टफ कंप्टीशन के बावजूद, नानी स्टारर ने पहले दिन अच्छी कमाई की. साथ ही ये फिल्म नानी के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर भी बनी. बता दें कि कि 21 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ, यह एक्शन-थ्रिलर हिट फ्रैंचाइज़ी की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है. वहीं अब ‘हिट द थर्ड केस’ की रिलीज के दूसरे दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
‘हिट द थर्ड केस’ ने दो दिन में आधे बजट से ज्यादा कर ली कमाई
‘हिट द थर्ड केस’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म ने रिलीज के दो दिन में ही अपने बजट की आधी लागत से ज्यादा वसूल कर ली है. बता दें कि ये फिल्म 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी है. वहीं मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर ये फिल्म बंपर कलेक्शन करेगी और अपना पूरा बजट वसूल कर लेगी.
‘हिट द थर्ड केस’ स्टोरी और स्टार कास्ट
हिट: द थर्ड केस एक क्राइम थ्रिलर है, जो होमिसाइड इंटरवेंशन टीम (एचआईटी) के एक टॉप ऑफिसर एसपी अर्जुन सरकार की कहानी है जो क्रूर हत्याओं की एक सीरीज की जांच करता है और ये उसे श्रीनगर और विशाखापत्तनम सहित भारत की कई जगहों पर ले जाती है. नानी ने पुलिस ऑफिस का दमदार किरदार प्ले किया है. फिल्म में श्रीनिधि शेट्टी, सूर्या श्रीनिवास, राव रमेश और ब्रह्माजी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म हिट फ्रैंचाइज़ी की तीसरी किस्त है. इसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है, जिससे यह नानी की अब तक की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस सक्सेस में से एक बन गई है.
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 3 2025 9:07PMविराट कोहली ने इतिहास रच दिया। इस…
गहना वशिष्ठ का असली नाम वंदना तिवारी हैं. गहना एक एक्ट्रेस और मॉडल और टीवी…
Virat Kohli IPL 2025 Orange Cap: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान…
Hindi NewsJeevan mantraJyotishAaj Ka Rashifal (Horoscope Today)| Daily Rashifal Sunday (4 May 2025), Daily Zodiac…
Nawazuddin Siddiqui On Sikandar Flop: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' इस साल की…
04 वे कहती हैं, 'काफी समय तक, मैं यही सोचती रही, 'ओह, मेरी दोस्त अपनी…