सिंगर सोनू निगम पर कन्नड़ समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है। सिंगर के खिलाफ बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। उन पर एक कॉन्सर्ट के दौरान में कन्नड़ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का लगा है। मामला दर्ज होने के बाद सोनू ने एक वीडियो बनाकर अपना रिएक्शन दिया है।
इंस्टाग्राम पर सिंगर ने लगभग दो मिनट का वीडियो बनाकर पूरे मामले पर सफाई दी है। वीडियो में वो कहते- ‘प्यार से बात करने और धमकाने में फर्क होता है। वहां पर सिर्फ चार-पांच ही गुंड़े टाइप के थे, जो वहां पर चिल्ला रहे थे। वहां मौजूद हजारों लोग उन्हें मना भी कर रहे थे। मुझे याद है कि लड़कियां भी उन पर चिल्ला रही थीं। उन्हें रोक रही थीं कि ऐसा मत करो। उन पांचों को याद दिलाना बहुत जरूरी था कि पहलगाम में भाषा पूछकर पैंट नहीं उतारी गई थी। कन्नड़ के लोग बहुत प्यारे होते हैं। आप लोग ये मत सोचिए कि वहां पर ऐसी कोई वेव चल रही थी। ऐसा कुछ नहीं है।’
सोनू वीडियो में आगे कहते हैं- ‘हर राज्य और शहर में ऐसे चार-पांच ऐसे गंदे लोग होते हैं। उन्हें याद दिलाना जरूरी है कि बतौर ऑडियंस वो आपको गाने के लिए नहीं धमका सकते हैं। जो लोग लोगों को उकसाते हैं, उन्हें उसी वक्त रोकना बहुत जरूरी है। वरना वो बवासीर बन जाते हैं। प्यार की भूमि में अगर कोई नफरत का बीज बो रहा है तो उसे रोकना होगा। वरना वो फसल हमें ही काटनी पड़ेगी। कन्नड़ लोग प्यारे होते हैं इसलिए जनरलाइज मत करिए। वो सिर्फ चार-पांच लड़के थे, जो मेरे पहले गाने के बाद ही मेरे आंखों में देखकर गुस्से से धमकी दे रहे थे।‘
बता दें कि सोनू ने हाल ही में बेंगलुरु के एक कॉलेज में परफॉर्मेंस दी थी। सिंगर अपने आइकॉनिक हिंदी गाने गा रहे थे, इसी बीच एक फैन जोर-जोर से चिल्लाते हुए कन्नड़-कन्नड़ बोलने लगा। ये सुनते ही सोनू निगम ने अपनी परफॉर्मेंस बीच में ही रोक दी और लड़के को जमकर फटकार लगाई।
फैन को फटकार लगाते हुए सोनू ने कहा, मुझे अच्छा नहीं लगा कि वहां पर एक लड़का, जिसकी उम्र उतनी नहीं होगी, जितने सालों से मैं कन्नड़ गाने गा रहा हूं। ये कितना रूड था कि वो भीड़ से चिल्ला रहा था- कन्नड़-कन्नड़। यही कारण है, पहलगाम में जो हुआ है न, यही कारण है, ये जो तुम कर रहे हो न यहां पर।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2023 के अन्तर्गत…
नैनीताल: उत्तराखंड में नैनीताल की खूबसूरत वादियों के बीच हल्द्वानी-रामनगर हाईवे पर एक ऐसी चाय…
पाकिस्तान से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस और सेना के जवानों…
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहलेकॉपी लिंकरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL…
Last Updated:May 04, 2025, 09:27 ISTDewald Brevis DRS drama Ravindra Jadeja: डेवाल्ड ब्रेविस के आउट…
Pakistan Violates Ceasefire at LoC: जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना की तरफ…