नई दिल्लीः हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आज भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. 1969 में शुरू हुआ उनका एक्टिंग करियर 56 साल बाद भी थमा नहीं है. 82 साल की उम्र में भी बिग बी लगातार काम कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और सम्मानित अभिनेताओं में से एक हैं. अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज के साथ काम करना हर कलाकार का सपना होता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार एक मशहूर अभिनेत्री ने अमिताभ के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था.
जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने! जब उस अभिनेत्री ने अमिता बच्चन की फिल्म को करने ने इनकार किया तो उन्होंने कुछ ऐसा किया कि आखिरकार वो मान ही गई. दरअसल, उस हीरोइन को फिल्म में शामिल करने के लिए अमिताभ ने पहले खूब मना और जब नहीं मानी तो बिग बी ने अभिनेत्री को गुलाबों से भरा एक ट्रक भेजा था. और वो अभिनेत्री न तो जया बच्चन थीं और न ही रेखा. बल्कि वह दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी थीं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा.
अमिताभ ने हीरोइन को माने के लिए गुलाबों से भरा एक ट्रक भेजा था
अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी ने फिल्म ‘खुदा गवाह’ में साथ काम किया है. यह फिल्म साल 1992 में रिलीज हुई थी. लेकिन शुरुआत में श्रीदेवी इस फिल्म के लिए तैयार नहीं थीं. लेकिन अमिताभ ने श्रीदेवी को मनाने के लिए ऐसी तरकीब अपनाई, जिसकी उस अभिनेत्री ने कल्पना भी नहीं की होगी. इस घटना का जिक्र ‘श्रीदेवी: द इटरनल स्क्रीन गॉडेस’ किताब में किया गया है. खुदा गवाह से पहले श्रीदेवी और अमिताभ ने दो फिल्मों में साथ काम किया था.
खुदा गवाह के निर्देशक मुकुल एस आनंद जब बिग बी के पास स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि फिल्म में उनके साथ श्रीदेवी होंगी. लेकिन बिग बी का मानना था कि चूंकि वे पहले ही दो फिल्में साथ कर चुके हैं, इसलिए अब बात नहीं बनेगी. ऐसा ही हुआ. श्रीदेवी फिल्म में काम करने के लिए राजी नहीं हुईं. फिर उन्हें मनाने के लिए अमिताभ ने श्रीदेवी के लिए गुलाबों से भरा एक ट्रक भेजा.
इस शर्त पर श्रीदेवी राजी हुईं
अमिताभ ने जो किया उससे श्रीदेवी हैरान रह गईं. लेकिन फिर भी उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए एक शर्त रखी. उनकी शर्त थी कि वे ‘खुदा गवाह’ में मां और बेटी दोनों का किरदार वही निभाएंगी. मेकर्स ने शर्त मान ली और एक्ट्रेस डबल रोल में नजर आईं. बता दें कि साउथ के एक्टर नागार्जुन भी फिल्म का हिस्सा थे और फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
Suspense Thriller on OTT : ओटीटी पर रिलीज के बाद एक मलयालम थ्रिलर फिल्म चर्चा…
Last Updated:May 04, 2025, 19:51 ISTआयुर्वेद में इस पौधे को काफी फायदेमंद माना गया है.…
India's Most Expensive song: कुछ गाने सिर्फ ऐसे होते हैं, जो पूरी कहानी को बयां…
Image Source : AP अजिंक्य रहाणे और आंद्रे रसेल, रियान पराग KKR vs RR: कोलकाता…
Last Updated:May 04, 2025, 19:37 ISTDividend Stock: फाइल फोटोKotak Mahindra Bank Q4 Results: प्राइवेट सेक्टर…
प्रतिरूप फोटो Social MediaKusum । May 4 2025 7:34PMसांसें रोक देने वाले मैच में कोलकाता…