Big Players Flop in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में अक्सर महंगे-महंगे खिलाड़ी फ्लॉप होते रहे हैं. IPL 2025 में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, जहां ऋषभ पंत समेत कई मोटी सैलरी लेने वाले खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. एक तरफ पंत हैं जो अब तक 10 मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं, वहीं वेंकटेश अय्यर के आंकड़े साबित कर रहे हैं कि KKR का उनपर 23.75 करोड़ रुपये लुटाने का फैसला गलत साबित हुआ है. उनके अलावा भी कई बड़े खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं, जिनकी कुल सैलरी मिलाकर 100 करोड़ रुपये से भी अधिक है.
फ्लॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में पहला नाम ऋषभ पंत का है, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. पंत का व्यक्तिगत प्रदर्शन उम्मीदों से ठीक उलट रहा है, जहां 10 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 110 रन निकले हैं. पंत की हालत इतनी खराब है कि आईपीएल 2025 में उनका औसत सिर्फ 12.22 का है. दूसरा नाम वेंकटेश अय्यर का है, जिनपर KKR ने 23.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. अय्यर ने इस सीजन बॉलिंग से पूरी तरह हाथ खींच लिया है, वहीं बल्लेबाजी में 20.29 के बेकार औसत से सिर्फ 142 रन बनाए हैं.
‘फिनिशर’ रिंकू सिंह भी KKR के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ 169 रन बनाए हैं और अधिकांश मौकों पर KKR के लिए मैच फिनिश करने में नाकाम रहे हैं. IPL 2025 में उन्हें 13 करोड़ रुपये की सैलरी मिल रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स के ही आंद्रे रसेल 12 करोड़ रुपये की तंख्वाह लेने के बावजूद किसी नौसीखिए जैसा प्रदर्शन करते दिखे हैं. उन्होंने अब तक बैट से सिर्फ 72 रन और बॉलिंग में सिर्फ 8 विकेट लिए हैं.
RCB को भी IPL 2025 में बड़ा चूना लगा है क्योंकि लियाम लिविंगस्टोन जिस तबाही के लिए मशहूर हैं, वो उस तरह का प्रदर्शन कर ही नहीं पाए हैं. 8.75 करोड़ रुपये में बिकने वाले लिविंगस्टोन मौजूदा सीजन में 87 रन बनाने के अलावा सिर्फ 2 विकेट ले पाए हैं. हालांकि IPL 2025 में RCB ने अपने लाजवाब प्रदर्शन से विरोधियों के पसीने छुड़ा रखे हैं.
CSK ने रवींद्र जडेजा को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन ढेर सारा अनुभव होते हुए भी जडेजा अपनी टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित नहीं हो पाए हैं. IPL 2025 में उन्होंने सिर्फ 7 विकेट लिए और अब तक बल्लेबाजी में 183 रन बना पाए हैं. वहीं SRH ने मोहम्मद शमी को 10 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो अब तक सिर्फ 6 विकेट ले पाए हैं. इन सभी खिलाड़ियों की IPL 2025 में कुल तंख्वाह 100 करोड़ से भी अधिक है.
यह भी पढ़ें:
10 मैच में 7 जीत, अब भी प्लेऑफ से बाहर हो सकती है RCB; समीकरण जान चकरा जाएगा सिर
Last Updated:May 05, 2025, 09:52 ISTAligarh Famous Samosa: यूं तो हर शहर की तरह अलीगढ़…
Last Updated:May 05, 2025, 09:52 ISTSuccess Story: फिरोजाबाद की मिथलेश भारद्वाज ने मोजेक आइटमों का…
पेट्रोल-डीजल की लेटेस्ट कीमत | Image: Shutterstock Petrol and Diesel Price Update 5th May 2025:…
Image Source : AP/PTI सनराइजर्स हैदराबाद और हर्ष दुबे IPL 2025 के 55वें मैच में…
Last Updated:May 05, 2025, 09:43 ISTNari contractor injury: ये उस दौर की बात है जब…
Image Source : SOCIAL स्प्राउट्स सुबह के समय हेल्दी नाश्ता करने से आपका शरीर स्वस्थ…