प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने शनिवार (3 मई, 2025) को ऑस्ट्रेलियाई आम चुनाव में जीत का दावा किया. उन्होंने वैश्विक अनिश्चितता के बीच देश को आगे ले जाने की कसम खाई. लेबर नेता एंथनी अल्बानीस ने सिडनी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पृथ्वी पर सबसे अच्छे राष्ट्र की सेवा जारी रखने का मौका देने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लोगों का धन्यवाद. अल्बानीस की जीत को लेकर चुनावी विश्लेषकों ने कहा कि जब दुनिया उथल-पुथल भरे दौर से गुजर रही थी, तब अल्बानीज के धीमे और स्थिर नेतृत्व ने लोगों को प्रभावित किया.
विपक्षी नेता पीटर डटन ने फोन कर दी बधाई
शुरुआती अनुमानों से संकेत मिलता है कि लेबर पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. विपक्षी नेता पीटर डटन ने शनिवार के चुनाव में हार स्वीकार कर ली और उन्होंने फोन कर प्रधानमंत्री को जीत की बधाई दी. अंतिम सीट की गिनती अभी लंबित है. डटन ने कहा कि हमने इस अभियान के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. यह आज रात स्पष्ट है और मैं इसके लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एंथनी अल्बनीज को उनकी शानदार जीत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के रूप में फिर से निर्वाचित होने पर बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के लिए वो अल्बनीज के साथ काम करने को उत्सुक हैं. अल्बनीज 21 वर्षों में लगातार दूसरी बार तीन वर्ष का कार्यकाल जीतने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बन गए हैं.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि यह शानदार जनादेश आपके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई लोगों के स्थायी विश्वास को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि मैं भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने व हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं.
ये भी पढ़ें:
Last Updated:May 04, 2025, 11:08 ISTMS Dhoni Bat Check: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जब…
How to Purify Water at Home: पानी के बिना ज़िंदगी की कल्पना भी नहीं की…
Last Updated:May 04, 2025, 11:00 ISTMahua Ice-cream Recipe: रांची में महुआ से आइसक्रीम बनाई जाती…
Last Updated:May 04, 2025, 10:51 ISTFood Shop Mau Uttarpradesh: अगर आप समोसा खाने के शौकीन…
प्रतिरूप फोटो ANI“पहलगाम हमले के बाद भारत की भड़काऊ कार्रवाई के बावजूद, पाकिस्तान की प्रतिक्रिया…
नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार के लिए आने वाला हफ्ता काफी अहम होने वाला है.…