<p style="text-align: justify;">अगर आप आने वाले दिनों में लुफ्थांसा, ब्रिटिश एयरवेज, SWISS या ITA एयरवेज जैसी यूरोपीय एयरलाइंस से भारत आने या यहां से यूरोप जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ज़रूरी है. दरअसल, इन प्रमुख इंटरनेशनल एयरलाइंस ने अपने फ्लाइट रूट्स को लेकर बड़ी रणनीतिक शिफ्ट की है. अब वे पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान नहीं भर रहीं. इसका मतलब है कि आपकी फ्लाइट का सफर लंबा हो सकता है और फ्लाइट टाइम में एक घंटे तक की बढ़ोतरी हो सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्यों बदला जा रहा है रूट?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल, पाकिस्तान ने कुछ एयरवे पहले से ही भारतीय एयरलाइंस के लिए बंद कर दिए थे. अब यूरोपीय एयरलाइंस ने भी नॉर्दन पाकिस्तान एयरस्पेस को अवॉयड करना शुरू कर दिया है. Flightradar24 के मुताबिक, 30 अप्रैल से यह बदलाव देखा जा रहा है और 2 मई से लुफ्थांसा, ITA एयरवेज और LOT पोलिश एयरलाइंस ने भी पूरी तरह पाकिस्तान के ऊपर से उड़ानें रोक दी हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कौन-कौन सी फ्लाइट्स प्रभावित हुईं?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लुफ्थांसा की कई फ्लाइट्स जैसे म्यूनिख–दिल्ली, फ्रैंकफर्ट–मुंबई, फ्रैंकफर्ट–हैदराबाद और बैंकॉक–म्यूनिख अब पाकिस्तान को बायपास कर रही हैं. इसी तरह, LOT पोलिश एयरलाइंस की वारसा–दिल्ली और ITA एयरवेज की रोम–दिल्ली फ्लाइट भी पाकिस्तान के रास्ते से हट चुकी हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">यह रूट चेंज किसी रूटीन शेड्यूल का हिस्सा नहीं है, बल्कि एक सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत किया गया है. कई सीनियर एविएशन अधिकारियों ने बताया कि अगर भारत–पाकिस्तान के बीच टेंशन और बढ़ता है, तो फ्लाइट्स को और बड़े लेवल पर डाइवर्ट किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>KLM अब भी पाकिस्तान के ऊपर से उड़ रहा है</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जहां एक तरफ कई यूरोपीय एयरलाइंस पाकिस्तान से दूरी बना रही हैं, वहीं KLM Royal Dutch Airlines ने फिलहाल अपना रूट नहीं बदला है. एयरलाइन का कहना है कि वो अपने सेफ्टी एनालिसिस के आधार पर ही उड़ान का रूट तय करती है और फिलहाल उन्हें कोई बड़ा खतरा नजर नहीं आ रहा है. KLM ने बयान में कहा, "हम अपने पैसेंजर्स और क्रू की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं. रूट प्लानिंग में सुरक्षा का विश्लेषण हमारी डेली प्रैक्टिस का हिस्सा है."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/this-woman-is-earning-54000-rupees-by-making-strangers-sleep-on-her-bed-in-the-name-of-hot-bedding-2936925">ये कैसा बिजनेस है! हॉट बेडिंग के नाम पर अजनबियों को अपने बिस्तर पर सुलाकर 54000 कमा रही है ये महिला</a></strong></p>
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2023 के अन्तर्गत…
नैनीताल: उत्तराखंड में नैनीताल की खूबसूरत वादियों के बीच हल्द्वानी-रामनगर हाईवे पर एक ऐसी चाय…
पाकिस्तान से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस और सेना के जवानों…
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहलेकॉपी लिंकरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL…
Last Updated:May 04, 2025, 09:27 ISTDewald Brevis DRS drama Ravindra Jadeja: डेवाल्ड ब्रेविस के आउट…
Pakistan Violates Ceasefire at LoC: जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना की तरफ…