4 मई, रविवार के ग्रह-नक्षत्र श्रीवत्स योग बना रहे हैं। जिससे मेष राशि के नौकरी करने वालों को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। वृष और कर्क राशि वालों के प्रॉपर्टी के काम में अच्छी डील होने की संभावना है। वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा दिन है। धनु राशि वालों को उधार फंसा हुआ पैसा मिल सकता है। इनके अलावा बाकी राशियों के लिए ठीकठाक दिन रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. अजय भाम्बी के मुताबिक 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन…
मेष – पॉजिटिव- आज का दिन बहुत व्यस्त रहेगा, फिर भी मेहनत के अच्छे नतीजे मिलने से मन खुश रहेगा। किसी कार्यक्रम में जाने का न्योता मिलेगा, लोगों से मिलना जुलना अच्छा लगेगा। कोई कीमती चीज खरीदने का प्लान है, तो आज फैसला लेना ठीक रहेगा। नेगेटिव- किसी दोस्त या रिश्तेदार का वादा तोड़ना आपको परेशान कर सकता है। इसलिए दूसरों से ज्यादा उम्मीद न रखें। दूसरों पर भरोसा करने के बजाय अपने दिल की बात सुनना ज्यादा अच्छा रहेगा। व्यवसाय- काम धंधे में पार्टनर और कर्मचारियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने से माहौल अच्छा रहेगा। सभी काम प्लानिंग के साथ पूरे होंगे। नौकरी करने वालों को बड़ी जिम्मेदारी मिलने की संभावना है। किसी मीटिंग की अगुवाई भी करनी पड़ सकती है। लव- अपनी व्यस्तता में से थोड़ा समय परिवार के लिए भी निकालें। घर संभालने में जीवनसाथी का साथ देना जरूरी है। कई बातों पर उनकी राय आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। स्वास्थ्य- अपना काम दूसरों को भी सौंपें, वरना आपकी सेहत खराब हो सकती है। गर्दन और कंधों में दर्द रह सकता है। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
वृष – पॉजिटिव- दिन में थोड़ी भाग दौड़ बनी रहेगी। पॉजिटिव रहें, इससे आप आसानी से सभी चीजों को संभाल लेंगे। किसी बड़े की सलाह से पिछले कुछ समय से चल रही किसी मुश्किल का हल निकलेगा। युवा पूरी ताकत से अपने काम पर ध्यान लगा पाएंगे। नेगेटिव- दूसरों के मामलों में दखल न दें और हालात सुधारने के लिए गलत काम न करें। आराम से अपने काम पूरे करते जाएं। महिलाओं को ज्यादा काम के कारण घर संभालने में थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं। व्यवसाय- काम धंधे में रिटेल से ज्यादा होलसेल पर ध्यान दें। अजनबी पर भरोसा करना ठीक नहीं, क्योंकि धोखा मिल सकता है। जमीन जायदाद के काम में कोई अच्छी डील होने की संभावना है। ऑफिस का काम ठीक चलेगा। लव- परिवारवालों और जीवनसाथी का मददगार स्वभाव घर का माहौल अच्छा रखेगा। प्यार के रिश्तों में किसी बात को लेकर गलतफहमी हो सकती है। स्वास्थ्य- सेहत अच्छी रहेगी। किसी भी तरह की चिंता न करें। रोज योगा, ध्यान करना अपनी दिनचर्या में जरूर शामिल करें। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9
मिथुन – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय में आपके जिन कामों में रुकावटें आ रही थीं, आज वह आसानी से पूरे हो सकते हैं। हालांकि कुछ मुश्किलें आएंगी, लेकिन आप प्लानिंग से हालात अपने पक्ष में कर लेंगे। घर में भी कोई पूजा पाठ का प्लान बनेगा। नेगेटिव- आपके किसी शक या जिद की वजह से रिश्तेदारों से झगड़ा हो सकता है। गलत सलाह भी नुकसान करेगी। बेहतर होगा कि दूसरों की बातों में न आएं। खर्चों के साथ पैसे का भी ध्यान रखें। व्यवसाय- काम की जगह स्टाफ और साथियों का पूरा साथ मिलेगा। आपका ध्यान और मौजूद रहना माहौल को ठीक रखेगा। पार्टनरशिप में छोटी गलतफहमी से दूरी आ सकती है। लव- शादीशुदा जिंदगी अच्छी रहेगी। प्रेम संबंध बदनामी का कारण बन सकते हैं। हद में रहना जरूरी है। स्वास्थ्य- तनाव और बहुत ज्यादा बिजी रहने से शुगर बढ़ सकती है। सेहत का ध्यान रखें। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 7
कर्क – पॉजिटिव- कर्क राशि वालों के लिए अच्छा समय है। सब रिश्तों में सुधार आएगा और हर तरफ से खुशी मिलेगी। अगर कोई निजी काम रुका है, तो उसे पूरा करने में किसी की मदद मिलेगी। घर की साफ सफाई, सजावट में भी समय लगेगा। नेगेटिव- युवाओं को अपने व्यवहार में और समझदारी लानी चाहिए। कभी कभी आपका शक करने का स्वभाव आपके लिए ही परेशानी बन सकता है। जमीन जायदाद की पुरानी दिक्कतें फिर आ सकती हैं। किसी बड़े की मदद से जल्दी उसे सुलझाने की कोशिश करें। व्यवसाय- कारोबार को लेकर दोपहर बाद फायदा होगा। जमीन जायदाद का काम करने वालों को कोई अच्छी डील मिल सकती है। ऑफिस में कागज के काम में ध्यान दें। काम भी ज्यादा रहेगा। लव- पति पत्नी एक दूसरे की फीलिंग्स का सम्मान करें। अचानक किसी पुराने दोस्त से मिल सकते हैं। बच्चा चाहने वालों को कोई उम्मीद दिखेगी। स्वास्थ्य- थकान से सिर दर्द, कमजोरी रहेगी। थोड़ा मनोरंजन, आराम भी करें। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 4
सिंह – पॉजिटिव- आज घर और निजी कामों में दिन भर बिजी रहेंगे। परिवार के साथ शॉपिंग में समय लगेगा, जान पहचान भी बढ़ेगी। बड़े लोगों से मिलना फायदेमंद और सम्मान वाला रहेगा। नेगेटिव- गलत सोच वाले लोगों से दूर रहें, उनकी गलत सलाह आपको अपने लक्ष्य से भटका सकती है। घर के बड़ों की सलाह न टालें। थोड़ा समय बच्चों के साथ भी बिताएं। व्यवसाय- काम धंधे में नया काम शुरू करने के लिए समय अच्छा नहीं है, जो काम कर रहे हैं, उसी पर ध्यान दें। अगर काम से जुड़ी कोई जांच चल रही है, तो उसका फैसला आपके हक में आ सकता है। ऑफिस की फाइलें संभाल कर रखें। लव- पति पत्नी के रिश्तों में चल रही परेशानी को शांति से सुलझाएं, ताकि घर की व्यवस्था पर इसका बुरा असर न पड़े। स्वास्थ्य- ज्यादा भारी और तला भुना खाने से लीवर पर जोर पड़ सकता है। रूटीन ठीक रखें। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3
कन्या – पॉजिटिव- घर में पूजा-पाठ या शुभ काम की प्लानिंग होगी। आपका शांत और सरल स्वभाव आपके व्यक्तित्व को और बेहतर बनाएगा। आज आप अपने लक्ष्य पर पूरा ध्यान लगाकर आगे बढ़ेंगे और सफलता मिलेगी। नेगेटिव- आज एक बात का ध्यान रखें कि किसी पर ज्यादा भरोसा नहीं करना है, क्योंकि धोखा मिल सकता है। गाड़ी ध्यान से चलाएं, चोट लग सकती है। पैसे का मामला अभी वैसा ही रहेगा। व्यवसाय- काम की जगह हालात जैसे हैं, वैसे ही रहेंगे। किसी के साथ पार्टनरशिप का काम न करें तो अच्छा रहेगा, नुकसान हो सकता है। किसी भी काम को करने से पहले अच्छे से सोच लें। गलत काम से दूर रहें। लव- घरवालों के बीच गलतफहमी न होने दें, इसका बुरा असर घर की व्यवस्था पर पड़ेगा। प्रेम संबंधों से बचें। स्वास्थ्य- गलत खानपान से एसिडिटी, गैस की दिक्कत हो सकती है। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 6
तुला – पॉजिटिव- बड़े लोगों की अच्छी सलाह आपके काम आएगी। कोई भी काम करने से पहले उसके हर पहलू पर अच्छे से सोच लें। इससे तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। नेगेटिव- घर के बड़ों के लिए भी समय निकालें, उनका आशीर्वाद और सलाह आपके लिए बहुत फायदेमंद है। बच्चों पर गुस्सा करने के बजाय उन्हें समझने की कोशिश करें। व्यवसाय- घर या निजी कारणों से काम पर ज्यादा समय नहीं दे पाएंगे। हालांकि स्टाफ का साथ माहौल को अच्छा रखेगा। पार्टनरशिप के काम में अच्छा मुनाफा होगा। नौकरी करने वालों को मनपसंद काम मिलने से तनाव कम होगा। लव- घर का माहौल अच्छा रहेगा। किसी दोस्त द्वारा कोई गिफ्ट या सरप्राइज मिल सकता है। युवाओं की दोस्ती गहरी होगी। स्वास्थ्य- पुरानी सेहत की दिक्कतें फिर आ सकती हैं, जिससे थोड़ी चिंता रहेगी। इलाज में लापरवाही न करें। भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 2
वृश्चिक – पॉजिटिव- वृश्चिक राशि वालों के लिए अच्छा समय है। सपने पूरे करने का समय है। काम को ठीक से करना और तालमेल बनाए रखना आपको सफल बनाएगा। युवाओं की भविष्य को लेकर कोशिशें सफल होंगी। नेगेटिव- समय के साथ अपने स्वभाव में भी नरमी लाना जरूरी है। आपका गुस्सा और ज्यादा नियम मानना दूसरों के लिए दिक्कतें पैदा करेगा। किसी ऐसे व्यक्ति के आने से मन दुखी होगा जिसे आप पसंद नहीं करते। थोड़ा समय भगवान की पूजा या ध्यान में बिताएं। व्यवसाय- काम धंधे में इस समय ज्यादा मेहनत करनी होगी। काम बढ़ाने के प्लान पर काम न करें। पैसे की तंगी बनी रहेगी। स्टेशनरी, बच्चों के सामान आदि के काम में मुनाफा होगा। ऑफिस में माहौल ठीक रहेगा। लव- काम में ढिलाई का असर घर की ज़िंदगी पर भी पड़ सकता है। लेकिन पति पत्नी और बच्चों का आपको पूरा साथ मिलेगा। फालतू के प्रेम संबंधों से दूर रहें। स्वास्थ्य- गर्मी से अपना बचाव करें। खांसी जुकाम, गला खराब जैसी दिक्कत को नजरअंदाज न करें। तुरंत इलाज कराएं। भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 1
धनु – पॉजिटिव- किसी खास काम के लिए की गई कोशिशों का आज अच्छा नतीजा मिलेगा। उधार दिया या फंसा हुआ पैसा मिल सकता है। पढ़ाई करने वाले युवाओं को प्रोफेशनल कोर्स में सफलता मिलेगी। अगर घर बदलने का कोई प्लान बन रहा है, तो आज उस पर काम कर सकते हैं। नेगेटिव- ज्यादा टेंशन लेना, भागदौड़ करना सेहत के लिए अच्छा नहीं है। अपने काम आसानी से पूरे करें। जमीन या गाड़ी के लिए लोन लेते समय उसके सभी पहलुओं पर अच्छे से सोच लें। फालतू की बातों में फंसकर आप अपना ही नुकसान कर लेंगे। व्यवसाय- काम धंधे में थोड़ी मंदी रह सकती है, लेकिन होलसेल का काम करने वालों को फायदा होगा। अपने ऑफिस की बातें किसी को न बताएं। युवाओं को अपनी पढ़ाई के हिसाब से कोई अच्छी नौकरी मिल सकती है। नौकरी करने वालों का ट्रांसफर हो सकता है। लव- शुभ काम को लेकर बात होगी। युवा वर्ग प्रेम संबंधों में पड़कर अपने करियर से समझौता न करें। स्वास्थ्य- गैस, बदहजमी से और भी सेहत की दिक्कतें हो सकती हैं। हल्का खाना खाएं। योगा, ध्यान भी इसका अच्छा इलाज है। भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 2
मकर – पॉजिटिव- आज दिन भर बिजी रहेंगे और मेहनत का अच्छा नतीजा मिलेगा। अचानक किसी पुराने दोस्त से मिलकर खुश होंगे। बच्चों की पढ़ाई की कोई दिक्कत दूर होगी। गाड़ी खरीदने का प्लान बन सकता है। नेगेटिव- किसी रिश्तेदार से मनमुटाव का असर घर की व्यवस्था पर पड़ेगा, इसलिए हर काम को गंभीरता से करें। किसी लालच से आपकी बेइज्जती हो सकती है। व्यवसाय- बड़े बिजनेसमैन से जान पहचान बनाएं, इससे आपको नई बातें पता चलेंगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा। किसी बड़े प्रोजेक्ट में पैसा लगाने का अच्छा समय है। ऑफिस में अपने कागज किसी और को न दें, वरना कोई और आपके काम का क्रेडिट ले सकता है। लव- घर परिवार में रिश्ते अच्छे रहेंगे। दोस्तों से मिलकर मानसिक शांति मिलेगी। स्वास्थ्य- रोजाना कसरत, योगा करें। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक चीजें ज्यादा लें। भाग्यशाली रंग- केसरी, भाग्यशाली अंक- 6
कुंभ – पॉजिटिव- आज का दिन बहुत अच्छा शुरू होगा। प्रोफेशनल कोर्स कर रहे युवाओं को कोई अच्छी खबर मिल सकती है। उधार दिया पैसा वापस मिलने से पैसे की दिक्कत दूर होगी। परिवार के साथ शॉपिंग में अच्छा समय बीतेगा। नेगेटिव- अजनबी लोगों से थोड़ी दूरी रखें और उन्हें अपनी निजी ज़िंदगी में दखल न देने दें। गाड़ी चलाते समय फोन इस्तेमाल करना नुकसानदेह हो सकता है। प्लान पर काम करने में ज्यादा न सोचें। व्यवसाय- काम धंधे में कोई भी फैसला लेते समय किसी बड़े की सलाह लेना जरूरी है। शेयर बाजार का काम करने वाले सावधान रहें। प्राइवेट जॉब करने वालों के लिए आज कुछ अच्छा हो सकता है। लव- बाहरी लोगों को अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में दखल न देने दें। थोड़ी समझदारी से आप अपने रिश्ते खराब होने से बचा सकते हैं। स्वास्थ्य- ज्यादा भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें। प्रदूषण और मौसम से एलर्जी हो सकती है। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9
मीन – पॉजिटिव- रूटीन ठीक रहेगा और काम समय पर पूरे होते जाएंगे। भगवान पर विश्वास रखने से आपको शांति मिलेगी। कुछ नया सीखने में भी समय लगाएंगे। घर में भी पूजा पाठ का प्लान बन सकता है। नेगेटिव- बातचीत करते समय गलत शब्दों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इनसे टेंशन इतनी बढ़ सकती है कि बनते काम रुक जाएंगे। फालतू की यात्रा टालना जरूरी है। व्यवसाय- काम धंधे में नई जान पहचान फायदेमंद रहेगी। लेकिन किसी खास काम को लेकर आपकी इज्जत पर सवाल उठ सकते हैं। परेशानियां थोड़ी देर के लिए हैं, इसलिए टेंशन न लें। नौकरी करने वाले ध्यान दें कि ऑफिस में राजनीति हो सकती है। लव- जीवनसाथी और घर वालों से अपनी बातें, प्लान जरूर बताएं, ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद होगा। रिश्तों में मिठास आएगी। स्वास्थ्य- ज्यादा टेंशन, बिजी रहने से कमजोरी और थकान रहेगी। थोड़ा समय प्रकृति के करीब बिताएं और ठीक से आराम करें। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 9
4 मिनट पहलेकॉपी लिंकआज 4 मई, रविवार को NEET UG 2025 का एग्जाम होना है।…
Photo:INDIA TV शेयर बाजार Share Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार में पिछले हफ्ते शानदार तेजी…
Last Updated:May 04, 2025, 11:39 ISTअक्सर बच्चे सब्जियों को खाने से बचते हैं. ऐसे में…
Image Source : INSTAGRAM एजाज खान। एजाज खान का विवादों से पुराना नाता रहा है।…
11 मिनट पहलेकॉपी लिंकसलमान खान के साथ फिल्म अंदाज अपना-अपना और भारत जैसी फिल्मों में…
Pakistan Navy Chief: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. यही वजह है कि…